उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला सुभासपा नेता का शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप - CHANDAULI CRIME NEWS

chandauli crime news: चंदौली में सुभासपा नेता का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ETV Bharat
सुभासपा नेता आनंद राजभर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 8:26 PM IST

चंदौली: जिले मेंसकलडीहा कोतवाली क्षेत्र तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात सुभासपा महिला मंच की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी के बेटे आनंद राजभर का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

बता दें, कि सकलडीहा कस्बा के कोट निवासी आनंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा युवा मंच के अध्यक्ष रह चुके थे. उनके भाई आशीष राजभर ने बताया, कि आनंद 5 दिसंबर को नौकरी के नाम पर घर से बैग लेकर निकले थे. वह अपनी ससुराल श्रीरामपुर गया था. ससुराल में आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी. अब उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में ईंट से सिर कूंचकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

घटना की जानकारी के बाद सुभासपा के कई नेता मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश जताया. साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया, कि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-वाराणसी जेल अधीक्षक से मांगी रंगदारी; जमानत पर छूटे बंदी ने नौकरी से हटाने और हत्या करने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details