जींद/चंडीगढ़: सुभाष बराला हरियाणा से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए गए हैं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'हरियाणा से राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित होने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.'
इससे पहले जींद में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस टुकड़ों में बंटी है. बराला ने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी को लीड कर रहे है. मुझे नहीं लगता उसकी कोई दिशा है. एक दिशाहीन कांग्रेस पार्टी, एक बिना विजन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के पास है. ना उनके पास नीति नहीं है, नियत नहीं है, कोई योजना नहीं है.
सुभाष बराला ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: आज देश को कोई सक्षम नेतृत्व दे सकता है, तो वो पीएम नरेंद्र मोदी हैं. ऐसी सरकार जो गरीब, युवा, किसान के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसलिए उसका विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. जनता इस बात को समझ चुकी है, कांग्रेस पार्टी के नेता भी समझ चुके हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को सक्षम नेतृत्व देने के काबिल नहीं है.
भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए बराला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस टूट रही है. उनकी पार्टी गुटों में बंटी हुई है. कुछ दिन पहले ही रोहतक में उनके मजबूत नेता बीजेपी में शामिल हुए, जो निरंतर जारी है. किसानों को दिल्ली जाने से रोके जाने पर सुभाष बराला ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह का जो आंदोलन होता है, वो समस्याओं के कारण से होता है. इसमें से समस्याएं भी निकल कर सामने आती हैं.
किसान आंदोलन पर दी प्रतिक्रिया: बराला ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक रुख अपनाए हुए है. किसान का कैसे भला हो, इसके लिए पूर्व में भी काम हुए हैं. चाहे वो किसान के लिए सम्मान निधि, फसल योजना, फसल के लाभकारी मूल्य देने की बात हो, जितना फसलों का भाव पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को मिला है. उतना कांग्रेस के राज में भी नहीं दिया गया था. किसानों को विश्वास करना चाहिए भाजपा पर, निश्चित रूप से मिल बैठकर समस्याओं का समाधान होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला को पार्टी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, दिल्ली से जारी हुई लिस्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा, सीएम मनोहर लाल समेत 18 लोग शामिल