दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिश्वतखोर पुलिसवालों पर CBI RAID: दिल्ली के दो थानों में छापेमारी, रंगे हाथों पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर, 4 पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन - CBI RAID on Police Stations - CBI RAID ON POLICE STATIONS

दिल्ली में रिश्वतखोर पुलिसवालों पर सीबीआई की नजर है. शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने हौज खास और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में छापेमारी की. इसमें रंगे हाथों एक सब इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी को पकड़ा गया है.

दिल्ली के पुलिस थानों में सीबीआई की रेड
दिल्ली के पुलिस थानों में सीबीआई की रेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 20, 2024, 7:54 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के दो थानों में सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई हौजखास और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शुक्रवार को रेड डाली. रंगे हाथों रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों को पकड़ा है. इसमें एक सब इंस्पेक्टर भी है. उससे पूछताछ की जा रही है.

मामला शुक्रवार 19 जुलाई का है, जब सीबीआई की टीम ने दिल्ली के कई थानों में रेड मारी, जिसमें दक्षिणी दिल्ली में स्थित हौज खास थाने में भी सीबीआई की टीम रेड करने पहुंची. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस रेड में सीबीआई की टीम ने एक सब इंस्पेक्टर को डिटेन किया है.

उधर, पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के दो कांस्टेबल को सीबीआई ने रिश्वत मागने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम ने शुक्रवार देर शाम पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में पहुंची और शनिवार सुबह तकरीर 5 बजे तक छापेमारी के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात कांस्टेबल सुधाकर और कॉन्स्टेबल राजकुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पर रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगा है .

बताया जा रहा है की सीबीआई को शिकायतकर्ता ने बताया था कि दो कांस्टेबल सुधाकर और राजकुमार रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीबीआई ने जांच शुरू की, दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया और शिकायतकर्ता के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

आरोपियों को पकड़ने के बाद सीबीआई की टीम ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में छापेमारी की. दोनों आरोपियों से पूरी रात पूछताछ की गई, इसके अलावा कुछ और पुलिसकर्मी से भी पूछताछ की गई. फिलहाल इस मामले को लेकर सीबीआई ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. उम्मीद है की सीबीआई आज बयान जारी कर सकती है. इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने गोविंदपुरी थाने के एक कांस्टेबल को भी रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिछले हफ्ते सीबीआई उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को 50 हजार रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि बीते दिनों सीबीआई ने आरपीएफ नवी मुंबई के एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उसने एक मामले में शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया था.

इससे पहले भी हुई कार्रवाई
बीते साल नवंबर महीने में दिल्ली के बाराखंभा रोड पुलिस थाने के 2 सब इंस्पेक्टर को वरुण चीची और राजेश यादव सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इन पर भी रिश्वत लेने का आरोप था. इसमें राजेश यादव को साढ़े 4 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. वरुण चीची भी रिश्वत मामले में आरोपी था.

2022 में पकड़े गए इंस्पेक्टर और कांस्टेबल
2022 अप्रैल में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. एक मामले में उस समय जांच अधिकारी रहे इंस्पेक्टर सज्जन सिंह यादव ने पीड़ित से संपर्क किया और कहा था, अगर वो साढ़े चार लाख रुपये नहीं दोगे तो सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उसे आरोपी बना दिया जाएगा.पीड़ित ने शिकायत की और सीबीआई ने सज्जन सिंह यादव और कांस्टेबल अमित लुच्चा को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में एक और किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश, जानिए किन 5 राज्यों से है कनेक्शन, कैसे पकड़ा गया गैंग

Last Updated : Jul 20, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details