देहरादूनःउत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व में विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके पांच प्रजाति के शिकारी पक्षियों पर अध्ययन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजाजी टाइगर रिजर्व में लाल सिर वाले गिद्ध को पकड़कर उस पर सैटेलाइट टैग लगाया गया. इसके बाद शिकारी पक्षी के स्वास्थ्य की जांच और जरूरी सैंपल इकट्ठा करने के बाद उसे राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला और एक्सपर्ट की मौजूदगी में चीला रेंज में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
दुनिया भर में शिकारी पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्हें बचाए जाने के लिए तमाम कार्यक्रम भी चल रहे हैं. कुछ प्रजातियों के गिद्ध की संख्या तो 90 फीसदी तक कम हो चुकी है. गिद्धों की जनसंख्या में कमी के लिए जिम्मेदार मानी जाने वाली डाइक्लोफिनेक दवा को भी घरेलू पशुओं के उपयोग के लिए बैन किया गया है.
WWF इंडिया के सहयोग से शिकारी पक्षियों पर वैज्ञानिक विधि के माध्यम से अध्ययन शुरू किया गया है और इसी के तहत सैटेलाइट टैग लगाने की शुरुआत की गई है. इसमें भारत सरकार से पांच प्रजातियों के शिकारी पक्षियों पर सैटेलाइट टैग लगाने की अनुमति दी गई है. इसके जरिए शिकारी पक्षियों के क्षेत्र और तमाम संसाधनों के अलावा दूसरी जानकारियां जुटाई जाएगी और इन्हें बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.