लखनऊःडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने बीटेक, बी-फार्मा, बी-आर्क, एमबीए सहित विभिन्न विषयों की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 से 29 जून के बीच आयोजित करने जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 8 मई से 22 मई तक पहले चरण की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे. परीक्षा फॉर्म भरने तथा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए विश्वविद्यालय का इआरपी पोर्टल खोल दिया गया है. एकेटीयू आगामी 5 जून से प्रदेश के सभी 750 से अधिक इंजीनियरिंग और एमबीए संस्थाओं के छात्राओं के इवेंट सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. इससे पहले प्रयोगात्मक और प्रोजेक्ट परीक्षा 27 मई से 3 जून तक आयोजित की जाएगी.
एकेटीयू में 22 मई तक छात्र भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म, एबीसी-आईडी जरूरी - AKTU Semester Exam - AKTU SEMESTER EXAM
Intro:- इवेन सेमेस्टर की परीक्षा 5 जून से 29 जून तक आयोजित होनी है- प्रदेश के करीब 750 से अधिक इंजीनियरिंग और एमबीए संस्थाओं के करीब 3 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 8, 2024, 9:41 PM IST
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुुमार ने बताया कि सभी संस्थाओं को भेजे गए निर्देश में साफ कहा गया है कि छात्र परीक्षा फॉर्म तभी भर सकेंगे जब उनकी एबीसी-आईडी बनी हो. बिना इसके किसी भी छात्र को परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा. प्रोफेसर राजू कुमार ने बताया कि सभी संस्थाओं के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में रेगुलर और कैरी ओवर विषयों के परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों को 30 नवंबर 2023 तक एबीसी-आईडी बनाने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि इस आदेश के बाद भी प्रदेश के कई इंजीनियरिंग संस्थानों में अभी तक अपने छात्रों के एबीसी-आईडी नहीं बनवाए हैं. प्रदेश में करीब 40000 से अधिक विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनकी अभी तक एबीसी-आईडी नहीं बनी है, ऐसे में इन सभी छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका नहीं मिल पाएगा.