नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में निजी विश्वविद्यालय के दो छात्रों की आपसी विवाद में हमले से जुड़ा घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीच सड़क पर सफेद रंग की कार से जा रहे छात्रों को दो युवक शीशा तोड़ कर डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया है. वीडियो में आसपास से काफी लोग गुजरते हुए दिखाई रहे हैं. वीडियो को 20 से अधिक लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर आरोपी युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
नोएडा में आपसी विवाद में छात्रों ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, सामने आया वीडियो
Noida Crime: निजी विश्वविद्यालय के दो छात्रों की आपसी विवाद से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Published : Feb 1, 2024, 8:44 PM IST
वीडियो को लेकर एपीसी 1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि मामला दो दिन पहले का है. दोनों पक्षों में विवाद की बात सामने आई है. थाना 126 पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अन्य कोई घटनाक्रम से जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, दिल्ली के गांव पूठ खुर्द निवासी सौरभ डबास ने सेक्टर 126 थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह निजी विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी चतुर्थ वर्ष का छात्र है. वह मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ कार से खाना खाने के लिए विश्वविद्यालय के गेट नंबर-5 पर आए थे. जब वह वापस गेट नंबर-4 पर जाने लगे तो कुछ लड़के आ गए. उन लड़कों ने उनकी कार को घेर कर डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए. उन्हें और उनके दोस्त के सिर पर भी वार किए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अमन भाटी और भूपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था. अमन भाटी भी विश्वविद्यालय का छात्र है.