मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की तबीयत खराब हो गई. सोमवार को सभी बच्चों को स्कूल में फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी, जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
स्कूल में मचा हड़कंप: मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में अचानक से आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चे एक ही प्रखंड के है. जहां स्कूल में ही अचानक उनकी तबियत खराब हो गई. इसके बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं, आनन फानन में ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.
6 से अधिक बच्चे बीमार: पूरा मामला कुढ़नी प्रखंड के झिटकी मध्य विद्यालय का है. जहां फाइलेरिया की दवा खाने के बाद आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए. इनमें से कई बच्चे बेहोश भी हो गए. बताया जा रहा कि फलेरिया और एल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद सभी बीमार पड़े है. मामले की सूचना मिलते ही स्कूल के आसपास और प्रखंड अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है. बच्चों के अभिभावक चिंता में है.