बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार, फाइलेरिया की दवा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत - मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चे बीमार

Student Sick In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में फाइलेरिया की दवा खाने के बाद आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए है. मामले की सूचना मिलते ही स्कूल के आसपास और प्रखंड अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है. बीमार बच्चों का पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है.

Student Sick In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए बीमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 6:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की तबीयत खराब हो गई. सोमवार को सभी बच्चों को स्कूल में फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी, जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

स्कूल में मचा हड़कंप: मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में अचानक से आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चे एक ही प्रखंड के है. जहां स्कूल में ही अचानक उनकी तबियत खराब हो गई. इसके बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं, आनन फानन में ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.

6 से अधिक बच्चे बीमार: पूरा मामला कुढ़नी प्रखंड के झिटकी मध्य विद्यालय का है. जहां फाइलेरिया की दवा खाने के बाद आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए. इनमें से कई बच्चे बेहोश भी हो गए. बताया जा रहा कि फलेरिया और एल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद सभी बीमार पड़े है. मामले की सूचना मिलते ही स्कूल के आसपास और प्रखंड अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है. बच्चों के अभिभावक चिंता में है.

पीएचसी में कराया गया भर्ती: वहीं, पूरे मामले को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि माइक्रो फाइलेरिया के विषाणु होने के कारण बच्चे बीमार हुए हो सकते हैं या फिर मिड डे मील से पहले इन्हें दवाई खिलाई गई है. इसकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों को पूर्व में ही बता दिया गया था कि मिड डे मील के बाद ही बच्चों को दवा खिलानी है. फिलहाल बीमार बच्चों का पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है.

"झिटकी मध्य विद्यालय के बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. माइक्रो फाइलेरिया के विषाणु होने के कारण बच्चे बीमार हुए होंगे या फिर मिड डे मील से पहले इन्हें दवाई खिलाई गई है. हालांकि सभी प्रधानाध्यापकों को पूर्व में ही बता दिया गया था कि मिड डे मील के बाद ही बच्चों को दवा खिलानी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एक क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन भी कर दिया गया है, जो बीमार बच्चों के इलाज में लगी हुई है. जल्द ही सभी बच्चे स्वस्थ हो जाएंगे." - सतीश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी

इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी में कृमि की दवा खाने से 150 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details