गिरिडीह: जिले का केआईटी शैक्षणिक संस्थान का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में इस संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. जिले के बेंगाबाद अंचल में स्थित खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) के अंदर की लड़ाई पिछले 8-10 वर्ष से चल रही है. यहां संस्थान पर अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर खेमेबाजी चल रही है.
संस्थान का मामला प्रशासन से लेकर न्यायालय तक है. इन सब के बीच संस्थान में पढ़ रहे छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बच्चे अब न्याय की गुहार लगाने गिरिडीह के जिलाधिकारी के पास भी पहुंच रहे हैं. यहां पर पढ़ रहे बच्चों का कहना है कि उनकी कक्षाएं पिछले दो माह से बंद पड़ी हुई है. बच्चे कहते हैं कि संस्थान के अरविंद कुमार और आशुतोष कुमार पांडेय के बीच चल रही लड़ाई के कारण उनकी पढ़ाई बाधित है. बच्चों ने यह भी बताया कि यहां के शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिला है.
संंस्थान को लेकर जिन दो लोगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, उनमें से एक अरविंद कुमार उर्फ अरविंद कुमार मंडल का कहना है कि मामले को लेकर हाईकोर्ट ने आवश्यक आदेश दे दिया है. उनका कहना है कि एसडीएम कोर्ट के आदेश पर केआईटी की चल-अचल संपत्ति अटैच हुआ था. जो कि उसका चैलेन्ज उन्होंने उच्च न्यायालय में किया था. उन्होंने कहा कि चार्ज वापस मिलते ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.
वहीं आशुतोष कुमार पांडेय का कहना है कि न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया है कि आशुतोष पांडेय और अरविन्द कुमार मंडल कॉलेज नहीं जा सकते हैं. प्रशासन का आर्डर सेट ए साइट हो गया है. लेकिन ट्रस्ट के नाम से जमीन है ऐसे में ट्रस्ट को प्रशासन एकाउन्ट हेंडओवर करें. खाता हेंडओवर करने के बाद सब कुछ सुचारू हो जाएगा. खाता का जिम्मा मिलते ही चार महीने से जिन शिक्षकों का पेमेंट रूका है, उन्हें भुगतान कर दिया जाएगा तो पढ़ाई सुचारू रूप से होने लगेगी.