ऋषिकेश: छात्र संघ समारोह की अनुमति न मिलने से नाराज छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में तालाबंदी करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी होने की वजह से कैंपस में तालाबंदी नहीं हो सकी. हालांकि, छात्रों की तालाबंदी को लेकर पुलिस के साथ काफी बहसबाजी और धक्का-मुक्की हुई. एबीवीपी ने भी छात्र संघ समारोह करने की मांग को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
छात्र संघ समारोह आयोजित कराने की मांग:श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कैंपस पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में छात्र संघ समारोह आयोजित कराने की मांग हो रही है. छात्र संघ निवर्तमान अध्यक्ष हिमांशु जाटव का कहना है कि पहले भी सितंबर महीने में छात्र संघ समारोह होते रहे हैं. इस बार राजनीतिक दबाव की वजह से छात्र संघ समारोह करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
जबकि, छात्र संघ अपने कार्यकाल के समय से लगातार छात्र संघ समारोह करने की अनुमति देने की मांग कर रहा है. प्रशासन ने यदि अनुमति नहीं दी तो छात्र संघ उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा. फिलहाल, अभी कैंपस में धरना शुरू किया गया है. जरूरत पड़ी तो धरने को आमरण अनशन में भी बदला जाएगा.