देहरादून:इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज बजट सत्र का तीसरा दिन है. बीती रोज जहां वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर बजट पेश किया गया तो आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान उत्तराखंड आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश किया गया. वहीं, एक निजी संस्थान के छात्रों ने उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही देखी और बारीकियों को जाना. इसके बाद उन्होंने सीएम धामी से भी मुलाकात की.
दरअसल, एमआईटी यानी महादेवी प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्राओं ने आज उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का अवलोकन किया. जहां उन्होंने सदन की कार्यवाही को करीब से देखा और जाना कि किस तरह से सदन में चर्चा होती है? साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकगण किस तरह से सवाल पूछते हैं, साथ ही किन मुद्दों को उठाते और सरकार का क्या जवाब मिलता है? इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष किस तरह से सदन की कार्यवाही को चलाते हैं, इसकी बारीकी से छात्र रूबरू हुए. वहीं, छात्र सदन की कार्यवाही को देखने के बाद छात्र गदगद नजर आए. क्योंकि, उन्हें पहली बार सदन की कार्यवाही को देखने का मौका मिला.