उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंची छात्राएं, सीएम धामी से की मुलाकात, साझा किये अनुभव - एमआईटी के छात्र

Students of MIT Met CM Pushkar Dhami उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. जहां कई अहम मुद्दे उठाए गए. वहीं, एक नीजि संस्थान की छात्राओं ने भी सदन की कार्यवाही देखी. जिसके बाद उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की.

Students of MIT Met CM Pushkar Dhami
सीएम धामी से मिले छात्र (फोटो- सीएमओ उत्तराखंड)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 5:58 PM IST

देहरादून:इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज बजट सत्र का तीसरा दिन है. बीती रोज जहां वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर बजट पेश किया गया तो आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान उत्तराखंड आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश किया गया. वहीं, एक निजी संस्थान के छात्रों ने उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही देखी और बारीकियों को जाना. इसके बाद उन्होंने सीएम धामी से भी मुलाकात की.

दरअसल, एमआईटी यानी महादेवी प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्राओं ने आज उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का अवलोकन किया. जहां उन्होंने सदन की कार्यवाही को करीब से देखा और जाना कि किस तरह से सदन में चर्चा होती है? साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकगण किस तरह से सवाल पूछते हैं, साथ ही किन मुद्दों को उठाते और सरकार का क्या जवाब मिलता है? इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष किस तरह से सदन की कार्यवाही को चलाते हैं, इसकी बारीकी से छात्र रूबरू हुए. वहीं, छात्र सदन की कार्यवाही को देखने के बाद छात्र गदगद नजर आए. क्योंकि, उन्हें पहली बार सदन की कार्यवाही को देखने का मौका मिला.

सीएम धामी ने कही ये बात:वहीं, विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही को देखने के बाद छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जहां सीएम धामी ने छात्राओं के साथ लोकतंत्र की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की. सीएम धामी ने कहा कि युवाओं को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका आदि कैसे काम करती हैं? उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्राएं विधानसभा की कार्यवाही देखकर एक नया अनुभव लेकर जाएंगी. जो उनके आगे भी काम आ सकती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details