उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों ने जमाया डेरा, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार, भूख हड़ताल की दी चेतावनी - श्रीनगर में छात्रों ने दिया धरना

Students protest in Srinagar श्रीनगर में गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर छात्र अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच छात्रों ने आरोप लगाया कि 20 घंटों से वो धरने पर बैठे हैं, लेकिन विवि का कोई भी उच्च अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 10:54 PM IST

कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों ने जमाया डेरा

श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि के छात्र मंगलवार देर रात से कुलपति कार्यालय के बाहर डेरा जमाकर धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने कहा कि लंबे समय से अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के साथ संवाद कर रहे थे, लेकिन उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा. जिसके कारण वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक आंदोलन करते रहेंगे. वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो छात्र भूख हड़ताल भी करेंगे.

28 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र कर रहे प्रदर्शन:बता दें कि गढ़वाल विवि के छात्र लंबे समय से बसों के संचालन ,एमएससी, योग साइंस का कोर्स संचालन, होस्टलों की हालत सुधारने, बीबीए कोर्स के संचालन सहित अपनी 28 मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठ गए हैं. छात्रों का कहना है कि पिछले 6 माह से छात्र विश्वविद्यालय के अधिकारियों के चक्कर काट कर छात्रों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख रहे थे, लेकिन समस्याओं का हल नहीं निकला गया. जिससे मजबूरन छात्रों को अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठना पड़ा.

छात्र संघ अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जाहिर की नाराजगी:गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने बताया कि श्रीनगर में विवि के दो कैंपस संचालित होते हैं, लेकिन बसों की संख्या बेहद कम है. जिससे छात्रों को हर रोज 20 से 40 रुपये खर्च करके चौरास कैंपस आना-जाना पड़ता है. ऐसे में छात्रों ने विवि से पांच अन्य बसों के संचालन की मांग की थी, लेकिन छात्रों की मांग पर गौर नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इसी तरह विवि में एमबीए का संचालन होता है, लेकिन छात्रों को बीबीए करने के लिए प्राइवेट कॉलेजों का रुख करना पड़ता है. इसी तरह से 28 अन्य मांगों के लिए छात्र आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 31, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details