लखनऊ: 30 घंटे का समय, 15 किलो धागा और एक खास तकनीक का इस्तेमाल. इसके बाद बना पीएम मोदी का 30 फीट ऊंचा पोर्ट्रेट (व्यक्ति चित्र). इसे साकार किया है गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज, लखनऊ के ललित कला विभाग के छात्रों ने. छात्रों ने इसे बनाने में स्ट्रिंग पोर्ट्रेट थ्रेड आर्ट को आजमाया और एक रिकॉर्ड बना डाला.
पीएम मोदी का पोर्ट्रेट बनाने में 8 छात्रों की टीम ने मिलकर काम किया. धागे से बना यह पोर्ट्रेट अपने आप में खास है. इसे बनाने में कुल 30 घंटे का समय लगा. जिसमें धागे का वजन लगभग 15 किलो तथा कुल लंबाई लगभग 45 किलोमीटर है. छात्रों ने बताया चित्र के आकार में यह अब तक का सबसे बड़ा आर्टवर्क है. जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ द रिकॉर्ड तथा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया गया है.