पौड़ीःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस में गुरुवार को नैक की मॉक टीम कैंपस का निरीक्षण करने पहुंची. लेकिन छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रों द्वारा कैंपस के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन के कारण टीम को बिना निरीक्षण के ही वापस लौटना पड़ा. छात्रों का कहना है कि विवि और कैंपस प्रशासन लगातार छात्रों की मूलभूत मांगों की उपेक्षा कर रहा है. जिससे छात्रों में आक्रोश है. वहीं कैंपस प्रशासन का कहना है कि नैक की मॉक टीम को कैंपस में ढांचागत व्यवस्था, शिक्षण और अन्य सुविधाओं को लिए विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया. लेकिन छात्रों की तालाबंदी के चलते टीम कैंपस का भौतिक निरीक्षण किए बिना ही लौट गई.
गुरुवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में नैक की तीन सदस्यीय मॉक टीम पहुंची. यहां कैंपस निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने टीम का स्वागत किया. कैंपस के गेस्ट हाउस में मॉक टीम के सामने पूर्व निदेशक प्रो. एके डोबरियाल ने कैंपस की विस्तृत रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण रखा. इसके बाद टीम कैंपस के निरीक्षण के रवाना हुई. तभी छात्र-छात्राओं ने कैंपस के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. कैंपस निदेशक और टीम के सदस्यों ने छात्रों से बातचीत भी की. लेकिन वह विफल रही. इसके बाद नैक की मॉक टीम कैंपस का निरीक्षण किए बिना ही लौट गई.