उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंधेरे में गढ़वाल यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग में घुसे संदिग्ध लोग, छात्रों ने काटा हंगामा, पुलिस को दी तहरीर - Uproar in Garhwal University

Uproar in Garhwal University श्रीनगर पुलिस को रविवार रात विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अज्ञात लोगों के घुसने की सूचना मिली. इसके बाद छात्रों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया है. विवि के कुलसचिव ने भी जांच कमेटी गठित कर दी है.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 6:15 PM IST

Uproar over suspicious people entering confidential department of the university
विवि के गोपनीय विभाग में संदिग्ध लोगों के घुसने पर हंगामा (PHOTO-ETV BHARAT)

विवि के गोपनीय विभाग में संदिग्ध लोगों के घुसने पर हंगामा (VIDEO-ETV BHARAT)

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में रविवार रात छात्रों और विवि प्रशासन के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला. छात्रों ने विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में बिना अनुमति के अज्ञात लोगों द्वारा अंधेरे में प्रवेश करने पर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे के बीच पुलिस और विवि प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर रात करीब साढ़े बारह बजे तक विवि के अधिकारियों और छात्रों के बीच तनातनी का माहौल बना रहा.

दरअसल, प्रशासनिक भवन गेट के समीप विवि के छात्र अपने 3 से 4 मांगों को लेकर 6 दिन से धरने पर बैठे हैं. रविवार देर शाम धरने पर बैठे छात्रों ने विवि के अंदर दो अज्ञात वाहनों के घुसने की सूचना अन्य छात्रों को दी. इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल और अन्य छात्र प्रशासनिक भवन गेट पर पहुंचे और वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई.

छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि प्रशासनिक भवन के अंदर पिकअप वाहन और यूपी नंबर की प्राइवेट कार ने प्रवेश किया. वाहन के चालक से विवि आने का कारण पूछा तो चालक ने पिकअप में विवि का फर्नीचर होने और खुद को सहायक कुलसचिव परीक्षा का रिश्तेदार बताया. लेकिन जब सबने गोपनीय क्षेत्र में प्रवेश किया तो छात्रों को भी शक हुआ. इसके बाद छात्रों ने दोनों वाहनों को बाहर जाने से रोक दिया. सुधांशु का कहना है कि विवि के गोपनीय क्षेत्र में सिर्फ विवि के अधिकारियों को ही जाने की परमिशन होती है.

छात्र नेता आकाश रतूड़ी ने आरोप लगाया है कि सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार द्वारा नियमों को ताक पर रख कार्य किया जा रहा है. बिना परमिशन के वाहनों को अंदर प्रवेश देने गैरकानूनी है. आकाश ने प्रशासनिक भवन में संदिग्ध रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच करने की मांग की है. छात्रों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है.

वहीं, कुलसचिव प्रो. आरके डोडी ने सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार को वाहनों के विवि में आने की सूचना की जानकारी न देने से लेकर सुरक्षा अधिकारी और विवि के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कॉन्फिडेंस में न लेने को लेकर फटकार लगाई. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर होशियार पंखोली ने कहा कि गढ़वाल विवि द्वारा विवि में अज्ञात वाहन के साथ कुछ लोगों के विवि प्रशासनिक भवन में घुसने के संबंध में तहरीर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

मामले में क्या बोले विवि के कुलसचिव:प्रो. आरके डोडी, कुलसचिव, गढ़वाल विवि ने कहा कि रात को सुरक्षा अधिकारी का फोन आया. फोन के माध्यम से पता चला की छात्रों द्वारा दो वाहनों को विवि प्रशासनिक भवन में रोक दिया गया. जिसके बाद मैं खुद मौके पर पहुंचा. तो पता चला कि एक वाहन परीक्षा संबंधी दस्तावेज लेकर विवि में आया था. जिसके साथ एक प्राइवेट कार भी थी. इसमें सवार पांच लोग के गोपनीय विभाग में घूमने की शिकायत भी है. मामला प्रवेश परीक्षा और गोपनीय विभाग से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 8, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details