उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड का रिजल्ट देखकर झूमे छात्र, देहरादून रीजन को मिला 11वां स्थान - CBSE Results - CBSE RESULTS

CBSE Results सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 10वीं और 12वीं के छात्र बेहद खुश दिखाई दिए. इस दौरान छात्रों ने अपनी कामयाबी के पीछे कई कारणों को रखा.

CBSE Results out
सीबीएसई रिजल्ट आउट (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 3:56 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:23 PM IST

CBSE बोर्ड का रिजल्ट देखकर झूमे छात्र (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादूनःसेंट्रल बोर्ड और सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया. इस दौरान छात्रों ने ऑनलाइन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परीक्षा परिणाम देखें. देशभर में सीबीएसई ने अपने परीक्षा परिणाम जारी किए हैं, जिसमें देहरादून 17 रीजन में 11वें स्थान पर रहा है. देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा. खास बात यह है कि पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम के कुछ बेहतर रहने की बात कही गई है.

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. लड़कियों का पास होने का प्रतिशत इस बार 91.52 प्रतिशत रहा है. जबकि 85.12 फीसदी लड़के पास होने में कामयाब रहे. उधर दूसरी तरफ दसवीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया है. लेकिन इसके परीक्षा परिणाम का सीबीएसई द्वारा फिलहाल संकलन किया जा रहा है और दसवीं कक्षा में छात्रों के कुल परफॉर्मेंस के लिए आंकड़े जुटाएं जा रहे हैं.

सेल्फी लेकर खुशी जाहिर करती छात्राएं (PHOTO- ETV BHARAT)

इस दौरान परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली छात्राओं से ईटीवी भारत ने बात की. छात्रा आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर अपना पूरा फोकस रखा है और साल भर तैयारी की है. इसके लिए उनके माता-पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया. साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने भी बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए अच्छी गाइडेंस दी, जो मददगार बनी.

12वीं की परीक्षा में 92 फीसदी अंक पाने वाली अनन्या कहती है कि वह नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी है और उन्होंने साल भर अपने खेल के अलावा पढ़ाई पर भी ध्यान दिया था. हालांकि, क्योंकि वह काफी वक्त खेल में भी बताती थी. इसलिए उनके परिवार को लगता था कि परीक्षा में उनके बहुत अच्छे अंक नहीं आ पाएंगे. लेकिन उन्होंने 90 परसेंट प्लस अंक लाकर अपने परिवार को भी सरप्राइज किया है. अनन्या कहती हैं कि यदि आप किसी खेल को अच्छी तरह से खेलते हैं और उसमें अपना वक्त देते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप बेहतर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.

बास्केटबॉल खिलाड़ी और 12वीं कक्षा में 92 फीसदी लाने वाली अनन्या की मां भी एक स्कूल टीचर है. वह कहती हैं कि उन्होंने कभी भी अपनी बेटी पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया. क्योंकि अनन्या काफी पहले से ही बास्केटबॉल खेलती हैं. इसलिए उसने अपनी मेहनत से इस खेल में नेशनल तक जाने में कामयाबी हासिल की है. आज वह खुश है कि उनकी बेटी 12वीं कक्षा में एक बेहतर अंकों के साथ पास हुई हैं.

ये भी पढ़ेंःसीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट

Last Updated : May 13, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details