देहरादूनःसेंट्रल बोर्ड और सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया. इस दौरान छात्रों ने ऑनलाइन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परीक्षा परिणाम देखें. देशभर में सीबीएसई ने अपने परीक्षा परिणाम जारी किए हैं, जिसमें देहरादून 17 रीजन में 11वें स्थान पर रहा है. देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा. खास बात यह है कि पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम के कुछ बेहतर रहने की बात कही गई है.
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. लड़कियों का पास होने का प्रतिशत इस बार 91.52 प्रतिशत रहा है. जबकि 85.12 फीसदी लड़के पास होने में कामयाब रहे. उधर दूसरी तरफ दसवीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया है. लेकिन इसके परीक्षा परिणाम का सीबीएसई द्वारा फिलहाल संकलन किया जा रहा है और दसवीं कक्षा में छात्रों के कुल परफॉर्मेंस के लिए आंकड़े जुटाएं जा रहे हैं.
इस दौरान परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली छात्राओं से ईटीवी भारत ने बात की. छात्रा आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर अपना पूरा फोकस रखा है और साल भर तैयारी की है. इसके लिए उनके माता-पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया. साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने भी बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए अच्छी गाइडेंस दी, जो मददगार बनी.