दुमका:हाल ही में झारखंड में संपन्न हुए JSSC CGL परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र समन्वय समिति ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. जिसका दुमका में काफी असर देखा जा रहा है. छात्र सड़कों पर उतर आए और साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे और रिंग रोड को फूलो झानो चौक के समीप जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. परिचालन पूरी तरह से ठप है. प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र हेमंत सोरेन पर नौकरियों को बेचने का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों के इस विरोध का असर दुमका-पाकुड़, दुमका-साहिबगंज, दुमका-सिउड़ी के आवागमन पर पड़ा है.
हेमंत सोरेन से परीक्षा रद्द करने की मांग
सड़क पर उतरे छात्रों की मांग है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द किया जाए, क्योंकि इसमें कदाचार हुआ है. प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि एक तो पिछले साढ़े चार वर्षों में इस सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी और अब जब सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो परीक्षा ली गई, लेकिन इसमें भी व्यापक अनियमितता बरती गई. इसलिए छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द से जल्द रद्द किया जाए.