पाकुड़: निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत डायट भवन में निपुण समागम का आयोजन कर शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला सह प्रदर्शनी लगायी गयी. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित टीएलएम मेला में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. मेला में लगायी गयी शिक्षण अधिगम सामग्रियों का विद्यार्थियों ने अवलोकन कर आकर्षक तरीके से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य भाषा की जानकारी प्राप्त की.
विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए आयोजित मेला में दर्जनों स्टॉलों में टीएलएम सामग्रियों से संबंधित चित्र एवं कला के जरिये खेल एवं अनुकूल माहौल में बुनियादी विकास संख्यात्मक ज्ञान के बारे में बताया गया. आयोजित टीएलएम मेला बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता के प्रति शिक्षकों और समुदाय को जागरूक करने के साथ विद्यार्थियों को निपुण बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.
वहीं टीएलएम मेला में भाग लेने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि छोटे बच्चो को पढ़ने और समझने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन नए तरीको से बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा और पढ़ाई आसान हो जायेगी. जबकि शिक्षकों ने बताया कि निपुण समागम मेला है और इस मेले में बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षकों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला. शिक्षक ने बताया कि टीएलएम के माध्यम से यदि बच्चों को पढ़ाते हैं तो खेल खेल में आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 3 से 9 साल के बच्चे का लर्निंग लेवल हाई करना लक्ष्य है, इसलिए टीएलएम मेला का आयोजन किया गया है.
मेला के उद्देश्य पर जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने बताया कि टीएलएम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था और जो भी सामग्री बनायी गयी है उसी की प्रदर्शनी लगाई गई है. उन्होंने बताया इस मेला में सौ शिक्षकों ने भाग लिया. इसके अलावे कई सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.