श्रीनगर: गढ़वाल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र से प्रवेश फीस से लेकर परीक्षा और समर्थ पोर्टल के लिए पंजीकरण फीस में बढ़ोत्तरी की गई है. फीस में 15 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से नाराज छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय के विरोध में धरना- प्रदर्शन किया. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन इसे सामान्य फीस वृद्धि बता रहा है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश विवरणिका जारी कर दी गई है. प्रवेश विवरणिका के जारी होने के बाद से ही छात्र विवि प्रशासन को आड़े हाथों ले रहे हैं.
दरअसल इस बार से विश्वविद्यालय द्वारा फीस में बढ़ोत्तरी की गई है. पहले आईकार्ड के लिए प्रति छात्र 40 रुपये लिए जाते थे. उसे अब बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार पंजीकरण शुल्क 80 की जगह 100, परीक्षा फीस 750 स्नातक और 850 स्नातकोत्तर के स्थान पर 1000 रुपये किया गया है. प्रवेश फीस से लेकर अन्य कोर्सों की फीस में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रवजन प्रमाण पत्र पहले 150 रुपये का बनता था, लेकिन अब छात्रों को उसके लिए 250 रुपये देने होंगे.