उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ समारोह को लेकर विवि प्रशासन और स्टूडेंट यूनियन आमने-सामने, अनिश्चितकालीन तालाबंदी की चेतावनी - Sri Dev Suman University Rishikesh

Sri Dev Suman University Rishikesh श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश के छात्रसंघ समारोह को लेकर स्टूडेंट यूनियन ने विवि प्रशासन को कैंपस में तालाबंदी की चेतावनी दी है. उधर विवि प्रशासन ने अनुमति न देने की बात कही है.

Sri Dev Suman University Rishikesh
छात्रसंघ समारोह को लेकर विवि प्रशासन और छात्रसंघ आमने-सामने (PHOTO -ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 3:43 PM IST

ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश परिसर में छात्रसंघ समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रसंघ के बीच ठन गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रसंघ को स्पष्ट कह दिया गया है कि उनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. अनुमति नहीं दी जा सकती. जबकि छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि समारोह की अनुमति नहीं मिली तो 18 सितंबर से कॉलेज कैंपस में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी.

छात्रसंघ समारोह को लेकर विवि प्रशासन और स्टूडेंट यूनियन आमने-सामने (VIDEO-ETV Bharat)

ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि अप्रैल माह में विश्वविद्यालय प्रशासन से पत्र देकर छात्रसंघ समारोह की अनुमति मांगी थी. उस समय परीक्षाओं का हवाला देकर मामला टाल दिया गया. इसके बाद छात्रसंघ पदाधिकारी उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी भी गए. जहां निदेशालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन का अधिकार क्षेत्र बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद छात्रसंघ ने विवि प्रशासन को 12 सितंबर को फिर पत्र लिखा.

विवि प्रशासन ने बताया कारण: छात्रसंघ के पत्र का जवाब देते हुए विश्वविद्यालय निदेशक डॉ. एमएस रावत ने पत्र जारी कर रहा कि वर्तमान में कॉलेज कैंपस में छात्रसंघ चुनाव का माहौल बना हुआ है. दूसरी तरफ छात्रसंघ का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो चुका है. इसलिए समारोह करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

छात्रसंघ का आरोप: छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने आरोप लगाया कि वे एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े हैं. इसलिए महाविद्यालय प्रशासन अन्य दलों के दबाव में आकर राजनीतिक भावना से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी अक्टूबर माह में छात्रसंघ समारोह हुआ था. उस दौरान भी छात्रसंघ चुनाव का माहौल था और छात्रसंघ का कार्यकाल पूर्ण हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर हमें अनुमति नहीं दी जा रही है.

तालाबंदी की चेतावनी: छात्रसंघ महासचिव माधवेंद्र मिश्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि छात्रसंघ समारोह की अनुमति नहीं दी जाती है तो 18 सितंबर से कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जाएगी. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश कॉलेज कैंपस में लड़कियों की भयंकर लड़ाई, जमकर चले लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो

Last Updated : Sep 14, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details