हिसार:हरियाणा के हिसार में केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. छात्र की ईमानदारी पर पंजाब नेशनल बैंक की हिसार शाखा द्वारा स्मार्ट वॉच देकर केवश को सम्मानित किया गया है. केशव 11वीं क्लास का स्टूडेंट है. केशव गत दिवस रेड स्क्वायर मार्किट स्थित पीएनबी के एटीएम से कुछ पैसे निकालने के लिए गया था. जहां उसे एक लाख रुपये गिरे हुए मिल गए. केशव और उसके परिवार ने तत्काल इसकी सूचना पंजाब नेशनल बैंक को दी व 1 लाख रुपये की राशि बैंक मैनेजर को सौंप दी.
स्कूल और बैंक ने किया सम्मानित: बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्हीं के बैंक अधिकारियों द्वारा एटीएम में डालते समय पैसे गिर गए थे. बैंक के सभी अधिकारियों ने केशव की ईमानदारी की भरपूर सराहना की और उसे स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया. वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश ने केशव की सत्य निष्ठी की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ थपथपाई और स्मृति चिन्ह देकर उसका उत्सावर्धन किया. उन्होंने केशव के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी जीवन में इसी तरह से सत्य के पथ पर चलने की प्रेरणा दी.