नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को छात्र संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी. एबीवीपी और एनएसयूआई की ओर से सभी प्रत्याशियों ने कॉलेजों में जाकर वोट मांगे और कार्यकर्ताओं ने हुजूम के साथ मार्च करते हुए ताकत भी दिखाई. एबीवीपी की ओर से रामजस कॉलेज में पूर्वांचल छात्र सम्मेलन का आयोजन कर पूर्वांचली छात्रों को लुभाने की कोशिश की गई. कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूर्वांचल छात्र सम्मेलन को संबोधित किया.
छात्रों को की लुभाने की कोशिश: वहीं, एनएसयूआई की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ मार्च कर एनएसयूआई के लिए वोट मांगे. इससे पहले एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद की प्रत्याशी मित्रविंदा कर्णवाल एवं सह सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों और अलग-अलग विभागों के विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर अपने एजेंडा से अवगत कराया एवं चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की.
इसी तरह एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी यश नांदल, सचिव पद की प्रत्याशी नम्रता जेफ मीणा और संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी लोकेश चौधरी ने भी कॉलेजों और कैंपस में जाकर वोट की अपील की. साथ ही अपने चुनावी वादों से छात्रों को अवगत कराया और चुनाव जीतने का दावा किया.