रुद्रप्रयाग: देशभर में चुनाव का माहौल है. उत्तराखंड की बात करें तो आगामी 19 अप्रैल को वोट डालेंगे. ऐसे में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. रुद्रप्रयाग में तो खास पहल शुरू की गई है. जिसके तहत जिले से बाहर रहने वाले मतदाताओं को स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से ऐसे अपील भरे पत्र भेजे जा रहे हैं, जिसमें उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
दरअसल, रुद्रप्रयाग में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी यानी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में लगातार अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जिले से बाहर रहने वाले मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली छात्रों को शामिल किया जा रहा है.
जहां स्कूलों में गठित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी फॉर फ्यूचर वोटर) ने मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए खत यानी पत्र का सहारा लिया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से पत्र लिखकर मतदान की महत्ता बताई है. साथ ही अपने परिजनों और अभिभावकों को 19 अप्रैल को मतदान के लिए अपने बूथ पर पहुंच कर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की जा रही है.