बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शिक्षक भर्ती के नाम पर बड़ा खेल हो रहा,' TRE 3 के रिजल्ट में देरी पर छात्र नेता ने आयोग पर उठाए सवाल - BPSC TRE 3 - BPSC TRE 3

BPSC TRE 3 : 'जिस तरह का खेल TRE 1 और TRE 2 में हुआ था क्या वैसा ही खेल TRE 3 में भी होने वाला है? लेटलतीफी के पीछे क्या धांधली सेटिंग कारण है? बीपीएससी एक तारीख तय करके रिजल्ट जारी करे.' यह कहना है छात्र नेता दिलीप का. उन्होंने BPSC की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

TRE 3 के रिजल्ट में देरी
TRE 3 के रिजल्ट में देरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 7:53 PM IST

छात्र नेता दिलीप ने BPSC पर उठाए सवाल (ETV Bharat)

पटना:तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित हुए एक महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया है. रिजल्ट तो दूर की कौड़ी है अभी आयोग ने परीक्षा का आंसर की भी जारी नहीं किया है. दूसरे चरण की जब शिक्षक बहाली परीक्षा हुई थी, परीक्षा के दिन ही आंसर की जारी हो गई थी.

छात्र नेता दिलीप ने BPSC पर उठाए सवाल:बीते दिनों कई अभ्यर्थियों को ऐसे फोन कॉल भी आए थे जिसमें कॉल करने वाला खुद को बीपीएससी का कर्मचारी बताते हुए परीक्षा में पास करवाने के लिए मोटे पैसे की डिमांड कर रहा था. ऐसे में अब छात्र नेता दिलीप ने रिजल्ट में देरी होने पर बीपीएससी की नियत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या बदल गया है पूरा सिस्टम: छात्र नेता दिलीप ने कहा है कि बिहार में शिक्षक बहाली के पहले चरण की जब परीक्षा हुई तो चंद दिनों में ही आंसर की जारी हो गया. दूसरे चरण की जब परीक्षा हुई तो परीक्षा के दिन ही आंसर की जारी हो गया. लेकिन तीसरे चरण की परीक्षा को खत्म हुए 1 महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं हुआ है. रिजल्ट में देरी पर आयोग सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन का हवाला दे रहा है लेकिन आंसर की जारी करने में तो कोई सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन नहीं है.

"पहले और दूसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा हुई तो आयोग के पास उस समय जो सिस्टम था क्या अब वह सिस्टम नहीं है. अभ्यर्थी सशंकित है कि कहीं आयोग कोई धांधली सेटिंग तो नहीं कर रहा है. पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में काफी संख्या में दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं और इनमें से कई के पास से फर्जी सर्टिफिकेट पकड़ा गया है. फिर कोई इस प्रकार की धांधली तो नहीं हो रही और सेटिंग करने वालों का ओएमआर तो नहीं रंगा जा रहा है."- दिलीप, छात्र नेता

क्या हो रही है धांधली?: दिलीप ने कहा कि अभी तक आंसर की जारी नहीं होना और रिजल्ट कब तक आएगी, इसकी घोषणा नहीं किया जाना, इससे आयोग की मंशा पर संदेह उठ रहे हैं. कई सवाल है जो व्यक्तियों के मन में उठ रहे हैं. उनकी आयोग से एक ही मांग है कि अविलंब सभी विषयों के आंसर की जारी हो और आयोग एक तिथि की घोषणा करें कि किस दिन रिजल्ट जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

TRE-3 के अभ्यर्थियों का डाटा लीक, साइबर ठगों के पास कैसे पहुंची डिटेल? फोन कर नंबर बढ़ाने के लिए मांग रहे ऑनलाइन रुपए - BPSC TRE 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details