छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में छात्र ने स्कूल के टॉयलेट में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Student died by suicide in Dhamtari - STUDENT DIED BY SUICIDE IN DHAMTARI

धमतरी में नवीं के छात्र ने स्कूल के टॉयलेट में खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र ने आत्महत्या क्यों कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. छात्र के पिता का कहना है कि ''उनका बेटा गुमसुम रहा करता था''.

Student died by suicide in school toilet in Dhamtari
स्कूल के टॉयलेट में छात्र ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 7:36 PM IST

धमतरी:रुद्री में एक छात्र ने अपने ही स्कूल के टॉयलेट में खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक मृत छात्र नवीं कक्षा में पढ़ता था. वहीं, इसकी सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जानकारी के बाद स्कूल के आसपास काफी भीड़ लग गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

नवीं के छात्र ने की खुदकुशी:दरअसल, ये घटना धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र की है. यहां सोमवार को नवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली. सोमवार को वो स्कूल तो आया था, लेकिन क्लासरूम में नहीं था. स्कूल के बाहर उसकी साइकिल लगी हुई है. कक्षा में उसका एब्सेंट लगा हुआ था. शाम 3.30 में जब कोई शौचालय गया तो देखा कि दरवाजा बंद था. काफी प्रयास किया गया. हालांकि दरवाजा नहीं खुला. तब बाहर के वेंटिलेशन से देखने की कोशिश की गई. हालांकि शौचालय में कोई नहीं दिखा.

छात्र के खुदकुशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है.: नेहा पवार, डीएसपी

जांच में जुटी पुलिस: इसके बाद लोगों ने वेंटिलेशन से बांस की मदद से शौचालय की छिटकनी खोली. अंदर का नजारा देख हर कोई सन्न रह गया. अंदर छात्र का शव पड़ा था. छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. शव देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद छात्र के पिता को भी बुलाया गया. मृत छात्र के पिता ने बताया कि बच्चा गुमसुम रहा करता था और लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल भी नहीं रखता था. लंच के समय भी वह टिफिन भी अकेला करता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

धमतरी में CRPF जवान ने की खुदकुशी, घरेलू विवाद से था परेशान - CRPF jawan Dies by suicide
रायपुर में प्रेमी ने महिला की हत्या की, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश - Raipur Man Killed Girlfriend
दल्ली राजहरा माइंस एरिया में लटका मिला ठेका श्रमिक, खुदकुशी की आशंका - Contract worker Suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details