धमतरी:रुद्री में एक छात्र ने अपने ही स्कूल के टॉयलेट में खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक मृत छात्र नवीं कक्षा में पढ़ता था. वहीं, इसकी सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जानकारी के बाद स्कूल के आसपास काफी भीड़ लग गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
नवीं के छात्र ने की खुदकुशी:दरअसल, ये घटना धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र की है. यहां सोमवार को नवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली. सोमवार को वो स्कूल तो आया था, लेकिन क्लासरूम में नहीं था. स्कूल के बाहर उसकी साइकिल लगी हुई है. कक्षा में उसका एब्सेंट लगा हुआ था. शाम 3.30 में जब कोई शौचालय गया तो देखा कि दरवाजा बंद था. काफी प्रयास किया गया. हालांकि दरवाजा नहीं खुला. तब बाहर के वेंटिलेशन से देखने की कोशिश की गई. हालांकि शौचालय में कोई नहीं दिखा.