झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से हिरासत में ली गयी छात्रा का रामगढ़ कनेक्शन, घर में बंद है ताला! - NEET paper leak - NEET PAPER LEAK

NEET paper leak case Ramgarh connection. नीट पेपर लीक मामले में रामगढ़ का कनेक्शन सामने आया है. रांची रिम्स से शिकंजे में ली गयी छात्रा रामगढ़ में कुज्जु ओपी क्षेत्र में एक किराए के मकान में माता-पिता के साथ रह रही थी. ये घटना सामने आने के बाद से इस मकान में कई दिनों से ताला बंद है.

student detained in NEET paper leak case has connection with Ramgarh
रामगढ़ में मनमोहन नगर का मकान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 9:00 PM IST

रामगढ़ः नीट पेपर लीक मामले में रांची के रिम्स से शिकंजे में ली गयी छात्रा का कनेक्शन रामगढ़ से बताया जा रहा है. जिला के कुज्जु ओपी क्षेत्र के मनमोहन नगर के तिवारी नामक शख्स के मकान में किराए पर पूरा परिवार रहता था. हालांकि वर्तमान में केवल पति पत्नी रहते थे, जिसमें गुरुवार से ही घर में ताला बंद कर कहीं गए हुए हैं. वे कहां गए हैं इसकी जानकारी आसपास के लोगों को भी नहीं है और न ही मोबाइल से उनसे संपर्क हो पाया है.

नीट पेपर लीक मामले का रामगढ़ कनेक्शन (ETV Bharat)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीट पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग के कुछ लोगों को सीबीआई ने डिटेंड किया है और उसमें से रिम्स के हॉस्टल नंबर तीन से एक छात्रा को भी हिरासत में लिया गया है. मोहल्ले के लोगों को कोई खास जानकारी तो नहीं है लेकिन उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गयी छात्रा के माता-पिता रामगढ़ के मनमोहन नगर के विक्रमा तिवारी के घर के ऊपर तल्ले में किराये में रहते हैं. पिता संतोष मेहता बिजली विभाग में ठेकेदार के अंदर मेसेंजर का काम करते हैं. संतोष मेहता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं, इनका मूल घर बिक्रमगंज के पिरो में बताया गया है. इनकी एक बेटी और एक बेटा है, बेटा कोलकाता में रहकर पढ़ाई करता है. बेटी रिम्स में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी, स्थानीय लोगों के अनुसार बेटी डीएवी भरेच नगर में पढ़ाई की है.

मकान मालिक झरना देवी ने बताया कि संतोष यहीं ऊपर वाले कमरे में रहते थे. गुरुवार रात से ही वे घर में ताला बंद करके कहीं गए हैं. वे कहां गए हैं उन्हें कोई जानकारी नहीं है. झरना देवी ने बताया कि ऐसा सुना है कि उनकी बेटी डॉक्टर की पढ़ाई रांची में कर रही थी चार-पांच लोग आए थे लेकिन पूरा क्या मामला है उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details