गुरुग्राम: पालम विहार के स्कूल में छात्रों के एक गुट ने 11वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा. घायल छात्र का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पढ़ाई में अव्वल रहता था. जिसके चलते उसे क्लास मॉनिटर बनाया गया था. इसी बात से रंजिश रखते हुए उसके सहपाठियों ने उसे जमकर पीटा. जिसके चलते छात्र घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.
गुरुग्राम में छात्र की पिटाई: घायल छात्र के पिता सोमवीर मलिक ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सोमवीर मलिक के मुताबिक वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन पहले मामले को दबाने में जुटा रहा और घायल छात्र को प्राथमिक उपचार देने की बजाय मामले की जानकारी परिजनों को भी ना देने का दबाव बनाया. परिजनों का ये भी कहना है कि स्कूल से 20 मीटर दूर उनका घर है और स्कूल प्रबंधन ने 20 मीटर दूर इस घटना की जानकारी देने में एक घंटे से भी अधिक का समय लगा दिया गया. जिसके कारण छात्र की हालत और बिगड़ गई. जिसे अब इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप: घायल छात्र के पिता सोमवीर मलिक ने बताया कि उनका बेटा पालम विहार के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. क्लास टीचर ने उसे मॉनिटर बनाया हुआ है. इस बात से कुछ छात्र उससे रंजिश रखे हुए थे. छात्र को अकेला पाकर रंजिश रखने वाले छात्रों के गुट ने उस पर हमला कर बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया. मामले की जानकारी जब स्कूल प्रबंधन को लगी, तो उन्होंने छात्र को प्राथमिक उपचार देने की बजाय उस पर ये दबाव बनाना शुरू कर दिया कि छात्रों के बीच हुई लड़ाई आम बात है.