दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: ट्रेन में सीट नहीं तो बस की तरफ रुख कर रहे यात्री, UPSRTC चला रही ढाई सौ अतिरिक्त बसें - DELHI PASSENGERS TURNING TO BUSES

UPSRTC ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य स्थानों के लिए 9 प्रमुख रूटों पर 250 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया.

UPSRTC चला रहा ढाई सौ अतिरिक्त बसें
UPSRTC चला रहा ढाई सौ अतिरिक्त बसें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 5:05 PM IST

नई दिल्ली:त्‍योहारों के अवसर पर बड़ी संख्‍या में लोग घर जा रहे हैं, त्योहारों के मौके पर यात्रियों के लिए टिकटों की उपलब्धता एक बड़ा संकट होता है. लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण अधिकांश यात्रियों को टिकट कंफर्म करने में परेशानी हो रही है. जनरल कोच में यात्रियों के लिए घुसने की जगह भी नहीं मिल रही है. ऐसे में अब यात्री बसों की ओर रुख कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने समस्या का समाधान करते हुए दिल्ली से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य स्थानों के लिए नौ प्रमुख रूटों पर 250 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है. यह कदम यात्रियों के लिए राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है. यूपीएसआरटीसी दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार, सराय काले खां और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बसों का संचालन कर रहा है.

ट्रेन में सीट नहीं तो बस की तरफ रुख कर रहे यात्री (ETV Bharat)

दीपावली और छठ के लिए यात्रियों ने पहले से ही बसों में टिकट बुक कर लिए थे इस समय, सामान्य श्रेणी की बसों में यात्री खासी भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में भारी भीड़ के कारण वे बस यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं. एक यात्री, अभिषेक ने कहा कि वे बदायूं जाने के लिए ट्रेन में भीड़ देखकर बस से जा रहे हैं. वहीं, अंकित ने बताया कि बरेली की यात्रा के लिए ट्रेन में सफर करना कठिन है, जबकि बस द्वारा यात्रा करना अधिक आरामदायक है.

यूपीएसआरटीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) अंशु भटनागर ने बताया कि दीपावली और छठ को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली से 9 रूटों पर 24 घंटे 250 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही, कम दूरी की बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं, ताकि यात्रियों को घर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इनमें आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां और कौशांबी डिपो से बसों का संचालन किया जा रहा है. लाल कुआं और दादरी में पिकअप पॉइंट भी बनाए गए हैं.

इन रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है

  • दिल्ली - लखनऊ: 25 बसें
  • दिल्ली - बरेली: 35 बसें
  • दिल्ली - हल्द्वानी: 20 बसें
  • दिल्ली - आजमगढ़: 14 बसें
  • दिल्ली - सोनौली: 13 बसें
  • दिल्ली - बदायूं: 60 बसें
  • दिल्ली - मैनपुरी: 30 बसें
  • दिल्ली - कानपुर: 19 बसें
  • दिल्ली - एटा - अलीगढ़: 34 बसें

यह भी पढ़ें-Delhi: आज से दिल्ली से चलेंगी 'फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें', देखें सूची; डीआरएम ने दी ये सलाह

यह भी पढ़ें-Delhi: दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे के बेड़े में जोड़ी गई हैं 65000 जनरल सीटें

Last Updated : Oct 30, 2024, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details