छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में माओवादियों के खिलाफ तगड़ी स्ट्राइक, दो महिला नक्सली गिरफ्तार - strike against Maoists in Dantewada - STRIKE AGAINST MAOISTS IN DANTEWADA

दंतेवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्स ने माओवादियों के खिलाफ तगड़ी स्ट्राइक लगाई है. यहां से दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है.

STRONG STRIKE AGAINST MAOISTS
शिकंजे में नक्सली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:15 PM IST

दंतेवाड़ा में दो नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ स्ट्राइक को जारी रखा है. रणनीति बनाकर सुरक्षाबल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. आजादी के दिवस से पहले दंतेवाड़ा एसपी और एएसपी के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया गया. इसमें दो महिला नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई 13 अगस्त को हुई थी.

बारसूर से हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी: बारसूर से दोनों महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने अरेस्ट किया है. डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने गुफा गांव के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नक्सली सुरक्षाबलों की टीम को देखकर भागने की कोशिश कर रही थी. इनके ऊपर कई नक्सल वारदात को करने का आरोप है.

"गिरफ्तार महिला नक्सली पारो मडकाम और बुधरी माडवी है. एक नक्सली नारायणपुर और दूसरी बीजापुर के बांगापाल की रहने वाली है. दोनों के खिलाफ बारसूर थाने में कई केस दर्ज है. गुफा गांव में आईईडी ब्लास्ट की घटना में दोनों नक्सली शामिल रही हैं. इसका गुनाह कबूल कर लिया है": गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

एसपी ने की हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील: दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने स्वतंत्रता दिवस के दिन नक्सल संगठन में शामिल युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नक्सल संगठन में शामिल युवा सरकार की तरफ से चलाई जा रही आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाए और घर वापसी करें. लोन वर्राटू अभियान के तहत हम उन्हें सारी सुविधाएं जो शासन की तरफ से मुहैया कराई गई है वह देंगे.

बीजापुर और दंतेवाड़ा में बीते दिनों कई नक्सलियों ने हथियार डाला है. बीजापुर में लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. दंतेवाड़ा में भी सोमवार को नक्सल फ्रंट पर कामयाबी मिली थी.

बस्तर के 13 गांवों में पहली बार लहराएगा तिरंगा, नक्सलगढ़ में चढ़ा जश्न ए आजादी का रंग

हार्डकोर नक्सली दंपत्ति भीमा और विमला ने किया दंतेवाड़ा में सरेंडर, दोनों पर था 7 लाख का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details