करनाल : हरियाणा के करनाल में आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला. सम्मेलन में पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही जोरदार हंगामा कर डाला.
AAP के सम्मेलन में जोरदार हंगामा :आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर डाला. पार्टी से निकाले गए पदाधिकारियों ने सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को बर्खास्त करने के पर्चे बांटे. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के किसान विंग के नेता ने सुशील गुप्ता पर चंदा मांगने के आरोप लगाए थे. किसान नेता कर्ण धनखड़ ने सम्मेलन में भी सुशील गुप्ता का विरोध किया, वहीं सम्मान नहीं मिलने से नाराज कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे फेंक कर विरोध जताया. पार्टी से निकालने पर नाराज कर्ण धनखड़ ने मंच पर जबर्दस्ती माइक पकड़ कर कहा कि कांग्रेस के गुंडों को पार्टी से हटाओ. इसके बाद वहां हंगामा हुआ और मारपीट तक देखने को मिली. आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में हुई विरोध की घटनाओं ने पार्टी संगठन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सम्मेलन :आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने करनाल में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया था जिसमें प्रदेश भर से कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. संदीप पाठक भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. इस सम्मेलन में हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करते हुए पार्टी की चुनावी रणनीतियों, प्रचार योजनाओं और चुनाव के रोडमैप पर चर्चा की गई, लेकिन यहां हुए हंगामे ने रंग में भंग डालने का काम किया.