मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ के 184 नगरीय निकायों के कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. चिरमिरी नगर पालिका निगम के कर्मचारियों ने भी इस आंदोलन में भाग लेते हुए अपना कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया है.
6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल: हड़ताल की अगुवाई कर रहे कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों में ट्रेजरी से वेतन भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति बहाली, छठे और सातवें वेतनमान का एरियर, नियमित वेतनमान के साथ पदोन्नति, ठेका प्रथा की समाप्ति और पुरानी पेंशन योजना की बहाली को शामिल किया है.
कर्मचारियों के आंदोलन को गोंगपा का समर्थन: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी कर्मचारियों के इस आंदोलन का समर्थन किया है. पार्टी के प्रतिनिधि चिरमिरी नगर निगम पहुंचकर कर्मचारियों को समर्थन पत्र सौंप चुके हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चिरमिरी के ब्लॉक अध्यक्ष शेख इस्माइल ने बताया कि पिछले कई महीनों से नगर पालिका निगम के कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में कई बार आवेदन दिए, मनेंद्रगढ़ जिला कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया. लेकिन बातों को नकारते हुए वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कर्मचारियों के साथ है.