छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नगरीय निकाय कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

चिरमिरी नगर पालिका निगम में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 1:46 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ के 184 नगरीय निकायों के कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. चिरमिरी नगर पालिका निगम के कर्मचारियों ने भी इस आंदोलन में भाग लेते हुए अपना कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया है.

6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल: हड़ताल की अगुवाई कर रहे कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों में ट्रेजरी से वेतन भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति बहाली, छठे और सातवें वेतनमान का एरियर, नियमित वेतनमान के साथ पदोन्नति, ठेका प्रथा की समाप्ति और पुरानी पेंशन योजना की बहाली को शामिल किया है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

कर्मचारियों के आंदोलन को गोंगपा का समर्थन: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी कर्मचारियों के इस आंदोलन का समर्थन किया है. पार्टी के प्रतिनिधि चिरमिरी नगर निगम पहुंचकर कर्मचारियों को समर्थन पत्र सौंप चुके हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चिरमिरी के ब्लॉक अध्यक्ष शेख इस्माइल ने बताया कि पिछले कई महीनों से नगर पालिका निगम के कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में कई बार आवेदन दिए, मनेंद्रगढ़ जिला कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया. लेकिन बातों को नकारते हुए वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कर्मचारियों के साथ है.

"मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन": नव युवक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला मंत्री पदमा राव ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे जिला पदाधिकारी पंचूराम साहू ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

वेतन समय पर नहीं मिलने से मुश्किल में कर्मचारियों का परिवार: हड़ताल के कारण नगर निगम की अधिकांश सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. मीडिया प्रभारी अनूप वर्मा ने बताया कि ट्रेजरी बंद होने के कारण वेतन समय पर नहीं मिल पाता है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

अधिकारियों से वार्ता विफल:सरकार से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण कर्मचारी आक्रोशित हैं. सभी कर्मचारी एकमत होकर इस आंदोलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. हड़ताल के चलते नगर निगम के दैनिक कार्यों पर बड़ा असर पड़ा है.

हथखोज में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान, दुर्ग पुलिस का सर्च ऑपरेशन, हिरासत में 21 लोग
बलौदाबाजार आगजनी में जेल में बंद लोगों को कांग्रेस नेता ने बताया फ्रीडम फाइटर, मंत्री ने कहा शहीदों का अपमान
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में वैकेंसी, आवेदन से पहले जान लें नियम


ABOUT THE AUTHOR

...view details