रायपुर : रायपुर के गुढ़ियारी में मंगलवार को एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट हुई थी.जिसके विरोध में बुधवार को ढाई सौ सफाईकर्मियों ने शहर की सफाई नहीं की.सफाईकर्मियों के विरोध के कारण डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम प्रभावित हुआ है.वहीं अब सफाई कर्मचारी वेतन विसंगति दूर करने समेत वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए हैं.इस विरोध के बाद सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गुढ़ियारी पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया है. वहीं सफाई व्यवस्था प्रभावित पर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि रामकी कंपनी को नोटिस जारी किया गया है.
क्या है मामला ? :आपको बता दें कि रायपुर में कचरा सफाई और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम करने वाले लगभग ढाई सौ कर्मचारी रामकी कंपनी के कर्मचारी हैं. नगर निगम ने शहर में सफाई का ठेका रामकी कंपनी को दिया है. एक सफाई कर्मचारी के साथ मंगलवार के दिन एक शख्स ने मारपीट करने के साथ ही गाली-गलौज की थी. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया था. बावजूद इसके आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. उसी के विरोध के साथ ही वेतन विसंगति और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल पर रहकर शहर की सफाई नहीं की. जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है.
ऐसा नहीं हुआ तो रायपुर शहर में नहीं उठेगा कचरा, गली मोहल्ले हर जगह पसरी रहेगी गंदगी - Raipur Nagar Nigam - RAIPUR NAGAR NIGAM
Strike of sweepers in Raipur रायपुर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई.मंगलवार को सफाई कर्मी से मारपीट करने के कारण बुधवार को सभी कर्मी हड़ताल पर चले गए.इसके साथ ही अपनी पुरानी मांगों को भी कंपनी के सामने रख दिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 22, 2024, 6:07 PM IST
|Updated : May 22, 2024, 8:01 PM IST
''सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए शहर की सफाई का काम करने वाली कंपनी रामकी को नोटिस भेज दिया गया है.''- राजेंद्र गुप्ता, एडिशनल कमिश्नर
कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े :वहीं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि काम के दौरान आम जनता बदसलूकी करने के साथ ही गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आते हैं. इसके साथ ही हमारे काम के अनुसार हमें सैलरी भी नहीं मिलती. ऐसे में सफाई कर्मचारियों की मांग है कि मारपीट के मामले में जो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.वहीं रामकी कंपनी में कुछ नई भर्तियां हो रही है जिस पर रोक लगाई जाए.जो वर्तमान में काम करने वाले सफाई कर्मचारी हैं उनका वेतन बढ़ाया जाए. कंपनी अगर ऐसा नहीं करती है तो हड़ताल आगे जारी रखी जाएगी.