पटना:बिहार राज्य स्वास्थ्य समितिपटना के अन्तर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर की आज से हड़ताल शुरू हो गई है. प्रदेश के लगभग 10000 आउटसोर्सिंग पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर अपने को एजेंसी (उर्मिला इन्टरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड पटना बिहार) के द्वारा टंकन परीक्षा लिए जाने का विरोध कर रहे हैं. यह राज्यव्यापी विरोध चल रहा है. शनिवार सुबह से सभी जिलों में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं. पटना जिला को छोड़कर सभी जिला में सिविल सर्जन के सामने डाटा ऑपरेटरों ने हड़ताल संबंधित सूचना पूर्व में प्रेषित कर दी है.
आज से डाटा एंट्री ऑपरेटर की हड़ताल: बिहार के सभी जिलों के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर टंकण परीक्षा के नाम पर मनमाने पैसे की उगाही का विरोध कर रहे हैं. डाटा ऑपरेटरों का आरोप है कि उन्हें मानसिक और आर्थिक तनाव एजेंसी की ओर से दी जा रही है. करीब 10000 कि संख्या में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार) जो उर्मिला इन्टरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड पटना बिहार के द्वारा आउटर्सोसिग के तहत नियुक्त हुए थे, उनकी 26 मार्च को सेवा समाप्त हो रही है. 27 मार्च से फिर से इसी एजेंसी को बिहार सरकार के द्वारा सेवा विस्तार किया गया है.