पटनाःबिहार में होली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. पटना के मसौढ़ी में होली को लेकर शनिवार को बैठक की गई. नगर परिषद सभागार में अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और आमजन के साथ बैठक की. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि पूरे अनुमंडल में 55 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
"होली को लेकर 55 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पूरे अनुमंडल में होलिका दहन के लिए 22 संवेदनशील स्थलों का चयन किया गया है जहां अतिरिक्त सख्ती बरती जाएगी. इसके साथ ही बाइक पेट्रोलिंग और शराब तस्करी पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए छापेमारी की जाएगी."-अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
रमजान तक चलेगी छापेमारीः एसडीएम ने बताया कि हर गली मोहल्ले में बाइक की पेट्रोलिंग की जाएगी. सभी जगह पर लगातार अवैध शराब को लेकर छापेमारी की जाएगी. इसको लेकर 11 टीम गठित की गई है. होली पर्व से लेकर रमजान तक छापेमारी होती रहेगी.