रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन में नशाखोरी को देखते हुए एक नई पहल शुरू की गई है. लगातार शिकायत मिलने के बाद पुराने पार्किंग टेंडर को निरस्त करने के बाद नया टेंडर दिया गया है. जिस ठेकेदार को पार्किंग का नया टेंडर मिला है. उसके बाद से रेलवे ने लगभग सप्ताह भर पहले दुपहिया और चार पहिया पार्किंग में काम करने वाले स्टाफ की सुबह और देर रात को ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग का काम शुरू कर दिया है.
पार्किंग कर्मचारियों की रोजाना चेकिंग :पार्किंग में काम करने वाले स्टाफ की सुबह 10 बजे ड्यूटी शुरू होने और रात 10 बजे ड्यूटी खत्म होने के समय ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जा रही है. ड्यूटी के दौरान यदि स्टाफ नशा करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. लगातार शिकायत मिलती है तो ठेका भी रायपुर रेल मंडल निरस्त कर सकता है.
नशा के कारण हो सकती है अप्रिय घटना : रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि "कुछ महीने पहले ही रायपुर के रेलवे स्टेशन पर नया पार्किंग का ठेका दिया गया है. इससे पहले जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया था लगातार शिकायत मिल रही थी कि वहां पर नशा करते थे. जिससे माहौल खराब होने के साथ ही किसी तरह की अप्रिय घटना हो सकती थी. उन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य पार्किंग और गुढ़ियारी छोर पर स्थित पार्किंग में ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग का काम लगभग सप्ताह भर पहले शुरु किया गया है.''