राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स का आतंक, स्कूल जा रहे 5 बच्चों पर किया हमला

कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स ने स्कूल जा रहे 5 बच्चों पर हमला कर घायल दिया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डॉग्स से बच्चों को बचाया.

कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स का आतंक
कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स का आतंक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 6:04 PM IST

कुचामनसिटी.मकराना शहर में आवारा डॉग्स का आतंक बना हुआ है. आए दिन शहर में कहीं न कहीं डॉग्स बच्चों और आम राहगीरों पर हमला कर घायल कर रहे हैं, ऐसा ही हादसा मकराना में देखने को मिला, जहां आवारा डॉग्स ने स्कूल जा रहे 5 छात्रों पर हमला कर दिया और कई जगह नोचकर बच्चों को घायल कर दिया. मौके पर लोगों ने बड़ी मुश्किल से डॉग्स को खदेड़कर बच्चों को बचाया. बच्चों को शरीर पर कई जगह डॉग्स के नाखून और दांत लग गए. वहीं, इस मामले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने कहा है कि स्थानीय नगर परिषद और नगर पालिका से बात करके पिंजरे मंगवाए जाएंगे. डॉग को पकड़ने का अभियान चलाकर आमजन को राहत दिलाई जाएगी.

काग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी ने बताया कि डॉग्स की समस्या को लेकर नगर परिषद को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन नगर परिषद किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. नगर परिषद ने आवारा डॉग्स को पकड़ने के लिए अलग से ठेका दिया है, लेकिन डॉग्स पकड़ने की कार्रवाई सिर्फ कागजों में ही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-आवारा कुत्ते ने युवक पर किया हमला, हमले का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में हुआ कैद

समाजसेवी इरशाद आलम चौधरी ने एडीएम को आवारा सांड़ों को पकड़ने के लिए ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि पिछले एक साल से उपखंड अधिकारी की अगुवाई में होने वाली जनसुनवाई में मकराना नगर परिषद प्रशासन सहित सभापति, उपसभापति व उपखंड अधिकारी को शहर की इस समस्या से कई बार लिखित रुप में अवगत करवाया गया है, इसके बाद भी नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन की ओर से शहर की इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि सांडों की आपसी लड़ाई और इनके आतंक से रोजाना शहर में वाहन चालकों और दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details