धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरेखी का पुरा गांव में घर के बाहर खेल रहे दो मासूमों पर आवारा डॉग ने हमला कर दिया, जिसमें जख्मी दोनों मासूमों को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए. वहीं, अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में दोनों बच्चों का चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है. डॉग बाइट में जख्मी मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन ने बताया कि मासूम कार्तिक (4) पुत्र छोटेलाल और आरव (3) पुत्र बृजेश अपने घर के बाहर शुक्रवार सुबह खेल रहे थे. इसी दौरान गांव के एक आवारा डॉग ने पहले कार्तिक पर हमला किया और फिर मासूम की चीख पुकार सुनकर परिजनों के पहुंचने से पहले ही दूसरे बच्चे आरव को भी काट लिया.
दोनों बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर डॉग वहां से भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद वहां पहुंचे परिजन दोनों बच्चों को लेकर नए अस्पताल में गए, जहां से उन्हें पुराने अस्पताल भेज दिया गया. मासूम कार्तिक के चेहरे और कमर के नीचे डॉग बाइट के जख्म देखने को मिले. फिलहाल दोनों बच्चे जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाजरत है.