हरिद्वार: हरिद्वार अपने आप में एक खास संसदीय क्षेत्र है. यहां से रामविलास पासवान और मायावती जैसे दिग्गज नेता भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि हर 5 सालों के बाद आने वाले चुनाव में हारने और जीतने वाले नेताओं को याद रखा जाता है, लेकिन इन चुनावों में नेताओं के समर्थकों और कार्यकर्ताओं का जीवन भी कई बार नया मोड़ ले लेता है. ऐसी ही कुछ कहानी हरिद्वार लोकसभा सीट पर दिवंगत नेता रामविलास पासवान को चुनाव लड़ाने वाले कार्यकर्ताओं की है.
हरिद्वार लोकसभा सीट पर साल 1987 में उपचुनाव हुआ था. इस चुनाव को लड़ने के लिए दिग्गज राजनेता रहे रामविलास पासवान बिहार के हाजीपुर से हरिद्वार पहुंचे थे. साथ ही अपने साथ कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों की फौज भी लाए थे. पासवान तो चुनाव नहीं जीत सके और बिहार वापस लौट गए, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ाने के लिए बिहार से हरिद्वार आए दर्जनों कार्यकर्ता हरिद्वार में ही बस गए. हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में बनी विष्णु लोक कॉलोनी के एक छोटे से मकान में रहने वाले वशिष्ठ पासवान भी उन्ही कार्यकर्ताओं में से एक हैं, जो 1987 में बिहार से आए थे.