रामनगरः नैनीताल के रामनगर रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर व स्टाफ के साथ उपचार के दौरान हुई बहस के बाद एक रिटायर्ड फौजी ने अस्पताल परिसर में गोली चला दी. गोली चलाने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रबंधक द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद पुलिस ने फायरिंग करने के आरोप में रिटायर्ड फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात रामनगर के स्व. रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एक रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी अपने साथी को उपचार के लिए पहुंचे थे. उपचार के दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से उपचार को लेकर मनोज गिरी की बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस तू-तू मैं-मैं में तब्दील में गई. इसके बाद गुस्से में रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी ने जेब से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और डराने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में हवाई फायर कर दिया. गोली चलने से अस्पताल में भगदड़ मच गई. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व स्टाफ काफी घबरा गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने रिटायर्ड फौजी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी.
रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर पीयूष अग्रवाल की तहरीर पर ग्राम जस्सागांजा निवासी रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी के खिलाफ धारा 115, 352, 109 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः बनभूलपुरा कांड: आरोपी अब्दुल मलिक को सरकारी जमीन खुर्द-बुर्द मामले में मिली जमानत