फिरोजाबाद: देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. इन्ही क्रांतिकारियों में एक नाम चंद्रशेखर आजाद का भी है, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान दे दी. चंद्रशेखर आजाद के बारे में कौन नहीं जानता है लेकिन यह बात शायद ही आप जानते होंगे कि उनका फिरोजाबाद जिले से भी नाता रहा है. अंग्रेजी हुकूमत जब उन्हें खोज रही तो उन्होंने अपने अज्ञातवास का एक महीना यहां पर ही गुजारा था.
फिरोजाबाद शहर के दक्षिणी इलाके में एक स्थान है, जिसे पेमेश्वर गेट कहा जाता है. यहां एक मंदिर और गुफा है. गुफा के गेट पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगी है. ईटीवी भारत ने जब इसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि आजादी के आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद एक माह के अज्ञातवास के तहत यहां रुके थे.
हालांकि, यह बात किसी को पता नहीं थी कि चंद्रशेखर आजाद यहां रुके है. क्योंकि वह भेष बदलकर रहते थे. लेकिन, उनके जाने के बाद यह बात प्रचारित हुई थी. दरअसल, जिस स्थान पर वह रुके थे वहां एक गुफा है जो आज भी मौजूद है. यहां एक मंदिर है और एक अखाड़ा भी है. तब यहां बगीचा भी हुआ करता था.