कुल्लू: देशभर में सावन माह के चलते शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त सावन माह के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. कुल्लू में ब्यास और पार्वती नदी के संगम के पास एक ऊंचे पर्वत के ऊपर बिजली महादेव के प्राचीन मंदिर में भी सावन माह के चलते मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. विभिन्न संस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर का आयोजन कर रही हैं. बिजली महादेव में भक्तों को मक्खन से बने शिवलिंग के दर्शन होते हैं.
कुल्लू शहर से बिजली महादेव की पहाड़ी लगभग 7 किलोमीटर दूर है. खराहल घाटी के शीर्ष पर बसा बिजली महादेव का मंदिर आज भी देश-विदेश से आने वाले लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. कुल्लू घाटी में ऐसी मान्यता है कि यह घाटी एक विशालकाय सांप का रूप है. इस सांप का वध भगवान शिव ने किया था. मान्यता है कि पहाड़ी रूप का दैत्य दोबारा जनमानस को कष्ट न पहुंचा सके, इसके लिए पहाड़ी के ऊपर शिवलिंग को स्थापित किया गया है और देवराज इंद्र को आदेश दिया गया कि वह हर 12 साल बाद शिवलिंग पर बिजली गिराएं. इसलिए भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर आसमानी बिजली गिरने के लिए प्रसिद्ध है.
मक्खन से जोड़ा जाता है शिवलिंग
इतिहासकार डॉ. सूरत ठाकुर ने बताया कि मन्दिर के भीतर स्थापित शिवलिंग पर हर 12 साल बाद भयंकर आसमानी बिजली गिरती है. बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है. यहां के पुजारी खंडित शिवलिंग के टुकड़े एकत्रित कर मक्खन के साथ इसे जोड़ देते हैं, कुछ ही माह बाद शिवलिंग पुराने स्वरूप में परिवर्तित हो जाता है. बिजली शिवलिंग पर गिरने के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव नहीं चाहते चाहते थे कि जब बिजली गिरे तो जन-धन को इससे नुक्सान पहुंचे। भोलेनाथ लोगों को बचाने के लिए इस बिजली को अपने ऊपर गिरवाते हैं। इसी वजह से भगवान शिव को यहां बिजली महादेव कहा जाता है।
भगवान शिव ने किया था दैत्य का बध