बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्घाटन के दिन ही न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, कोच का शीशा क्षतिग्रस्त - Vande Bharat Train

Stones Pelted On Vande Bharat: न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. उद्घाटन के दिन ही इस तरह की घटना सामने आयी है. पढ़ें पूरी खबर.

न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 9:07 PM IST

किशनगंज:बिहार में उद्घाटन के दिन ही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना के समीप पत्थरबाजी किया गया है. पत्थरबाजी के कारण ट्रेन के सी5 कोच का शीशा हुआ क्षतिग्रस्त हो गया है. उद्घाटन के बाद पहला दिन पटना पहुंचते ही 02233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या 234033 आईआर/सी5 के सीट संख्या 55 टू 57 खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.

पटना पहुंचने के बाद चला पताः ट्रेन में ऑन ड्यूटी आरपीएफ ने खिड़की के शिशा का जायजा लिया तो पता चला पटना से पहले ही कहीं पर किसी ने पत्थर से निशाना साध कर ट्रेन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया है. नई वंदे भारत ट्रेन की शीशा क्षतिग्रस्त होने की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिलते ही हड़कंप मच गया. हालांकि ट्रेन पर कहां पर और किस जगह पत्थरबाजी हुआ है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. पटना जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन के शिशा पर लोगों की नजर पड़ी थी.

छानबीन में जुटी टीमः ऑन ड्यूटी आरपीएफ को घटना को लेकर एक लिखित आवेदन एसएसई एनजेपी ने देकर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि पटना से पहले कहीं पर पत्थर से ट्रेन को क्षतिग्रस्त किया गया है. पटना पहुंचने पर आरपीएफ की नजर पड़ी थी. लिखित शिकायत की गई है. मामले की जांच कर दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.

"क्षतिग्रस्त ट्रेन के शिशा को रिपेयर किया जाएगा. यह पता नहीं चल रहा है कि यह घटना कहां हुई. पटना से पहले कहीं पर पत्थर मारा गया है. इसकी जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -सब्यसाची डे,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनएफ रेलवे

यह भी पढ़ेंःअब 6 घंटे 20 मिनट में अयोध्या, पटना लखनऊ वंदे भारत की बुकिंग 18 मार्च से, जानिए टाइम टेबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details