भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौगाया में गुरुवार की रात एक दलित की बारात पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने नामजद 5 आरोपियों सहित अन्य 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट में बारात पर पथराव करने, सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने एवं राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है.
चिकसाना थाना प्रभारी देरावर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 11 जुलाई की रात नौगाया निवासी एक युवती का विवाह समारोह था. वधु के भाई राजवीर सिंह जाटव की ओर विवाह समारोह में कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की आशंका जताते हुए पुलिस एवं प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी. इस पर गांव नौगाया में विवाह स्थल पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात था. रात 9.30 बजे जब नदबई के कैलूरी गांव से आई बारात की निकासी की जा रही थी, तभी अचानक कुछ अन्य जाति के लोग एक पुराने मकान पर चुपके से चढ़ गए. पुलिस बल की सुरक्षा के बीच जैसे ही उस पुराने जर्जर मकान के निकट से बारात निकलने लगी, उस मकान की छत पर छिपे बैठे लोगों ने उसकी करीब 2 फुट ऊंची क्षतिग्रस्त ईंटों की बाउंड्री को धकेल दिया.