राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित की बारात पर पथराव मामले में 5 नामजद आरोपियों समेत 40 के खिलाफ मामला दर्ज - Bharatpur Stone Pelting - BHARATPUR STONE PELTING

Stone Pelting on Wedding Procession. राजस्थान के भरतपुर में एक दलित दूल्हे की बारात पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने नामजद 5 आरोपियों सहित अन्य 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

दलित बारात पर पथराव करने का मामला
दलित बारात पर पथराव करने का मामला (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 12, 2024, 10:34 PM IST

भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौगाया में गुरुवार की रात एक दलित की बारात पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने नामजद 5 आरोपियों सहित अन्य 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट में बारात पर पथराव करने, सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने एवं राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है.

चिकसाना थाना प्रभारी देरावर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 11 जुलाई की रात नौगाया निवासी एक युवती का विवाह समारोह था. वधु के भाई राजवीर सिंह जाटव की ओर विवाह समारोह में कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की आशंका जताते हुए पुलिस एवं प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी. इस पर गांव नौगाया में विवाह स्थल पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात था. रात 9.30 बजे जब नदबई के कैलूरी गांव से आई बारात की निकासी की जा रही थी, तभी अचानक कुछ अन्य जाति के लोग एक पुराने मकान पर चुपके से चढ़ गए. पुलिस बल की सुरक्षा के बीच जैसे ही उस पुराने जर्जर मकान के निकट से बारात निकलने लगी, उस मकान की छत पर छिपे बैठे लोगों ने उसकी करीब 2 फुट ऊंची क्षतिग्रस्त ईंटों की बाउंड्री को धकेल दिया.

इसे भी पढ़ें :पुलिस बल की मौजूदगी में निकली दलित दूल्हे की निकासी, असामाजिक तत्वों ने गिराई दीवार, 2 घायल - procession of dalit groom

बारात का रास्ता रोकने का प्रयास :थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में सरकारी गाड़ी पर ईंटें गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, दुल्हन के चचेरे भाई वेदपाल सहित दो लोगों के चोटें भी आई हैं. वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उस दौरान कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली-गलौच भी की. बारात का रास्ता रोकने का प्रयास भी किया एवं कुछ ने पथराव भी किया.

पुलिस ने मौके से शांति भंग के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. मामले का अनुसंधान सीओ ग्रामीण आकांक्षा कर रही हैं. सीओ ग्रामीण ने बताया कि मामले में आरोपी चिन्हित किए जा रहे हैं, ताकि उनकी गिरफ्तारी की जा सके. मामले में पीड़ित पक्ष दुल्हन के परिवार की ओर से अभी तक पुलिस थाना में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details