भरतपुर: आरबीएम जिला अस्पताल के बाहर गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. निगम की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमी नाराज हो गए और निगम के दस्ते पर पथराव कर दिया. कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया. निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि बार-बार बोलने के बावजूद अतिक्रमी अपने अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, जिसकी वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
वहीं, लोगों का कहना है कि वो वर्षों से यहां पर दुकान संचालित कर रहे हैं. नगर निगम और यूआईटी उन्हें जगह उपलब्ध नहीं करा रही. निगम ने यह कार्रवाई सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे से ठीक एक दिन पहले की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को आरबीएम अस्पताल में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
नगर निगम के सीएसआई संजय ने बताया कि आरबीएम अस्पताल के बाहर सड़क के दोनों तरफ लोगों ने अतिक्रमण कर खोखे और अस्थाई दुकान लगा रखी हैं. इनको निगम की ओर से कई बार आगाह किया गया कि अपने खोखे और अस्थाई दुकान हटा लें, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से निगम की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. अस्पताल के बाहर सड़क किनारे से खोखे और अस्थाई दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया.