हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में आसमान से ट्रक पर गिरा पत्थर, निकल गया कचूमर, देखिए वीडियो - CHARKHI DADRI LANDSLIDE

चरखी दादरी के पिचौपा माइनिंग क्षेत्र में पत्थर खिसकने से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त और चालक घायल हो गया.

CHARKHI DADRI LANDSLIDE
पिचौपा माइनिंग में पत्थर खिसका (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 9:13 PM IST

चरखी दादरी: जिले के गांव पिचौपा कलां स्थित माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ से पत्थर गिर पड़ा, जिससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया. ग्रामीणों ने हादसे का कारण अवैध माइनिंग बताया है, जबकि माइनिंग संचालक ने इसे अफवाह बताते हुए उनकी माइनिंग को बदनाम करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया.

बता दें कि बीती रात को गांव पिचौपा कलां के माइनिंग क्षेत्र में पत्थर गिरने से हादसा हो गया. पत्थर गिरने से वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि गाड़ी चालक पिचौपा कलां निवासी सुभाष के पैर में चोट लगी है. उसे भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे पिचौपा कलां के ग्रामीणों ने हादसे को लेकर रोष जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि माइनिंग कंपनी द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है. जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं. ग्रामीण संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे कई बार विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.

पिचौपा माइनिंग में पत्थर खिसका (Etv Bharat)

अधिकारी पहुंचे मौके पर : हादसे की सूचना मिलने पर गुरुवार करीब 2 बजे बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश दलाल, बाढ़ड़ा एसएचओ दिलबाग सिंह, फॉरेस्ट विभाग, लेबर डिपार्टमेंट, माइनिंग विभाग आदि विभागों की टीमें मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीएम सुरेश दलाल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पहाड़ खिसकने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है. पत्थर गिरा है जिससे एक चालक को चोट लगी है. वहीं, एसएचओ दिलबाग सिंह ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, मामले की जांच की जाएगी.

"अफवाह फैलाई गई है": माइनिंग संचालक सुधीर तंवर ने बताया कि वो राकेश बेनीवाल के साथ माइनिंग में पार्टनर है. यहां पर पहाड़ खिसकने जैसी कोई घटना नहीं हुई है. एक पत्थर गिरा है, जो वहां खड़ी गाड़ी पर गिर गया है. इसके अलावा चालक को पैर में चोट आई है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पहाड़ खिसकने, कई गाड़ियां दबने, चालक के पैर कटने आदि की अफवाह फैलाई है. कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए उनकी माइनिंग को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने मौका-मुआयना कर लिया है, ऐसा कुछ नहीं है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के 4 दोस्तों की हरिद्वार में मौत, खड़े ट्रक में घुसी थी तेज रफ्तार कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details