वाराणसी:यूपी एसटीएफ ने सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये 25 हजार के इनामी बदमाश लल्लन यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार लल्लन यादव, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर हाल पता श्रीनगर कॉलोनी पहडिया, थाना सारनाथा जनपद वाराणसी का रहने वाला है.
यूपी एसटीएफ के अनुसार काफी दिनों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं. इस सबंध में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी.
इस दौरान सूचना मिली कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सरगना व थाना घोसी जनपद मऊ से 25 हजार पुरस्कार घोषित अपराधी लल्लन यादव, वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत श्रीनगर कॉलोनी के पास मौजूद है. इस सूचना पर टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और लल्लन यादव को गिरफ्तार कर लिया. लल्लन यादव के विरूद्ध वाराणसी समेत मऊ, प्रयागराज के अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें -कानपुर में 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी, 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - FRAUD IN KANPUR
वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि लल्लन यादव वर्ष 1998 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. वर्ष 2010 में अवकाश से आने के बाद फिर नौकरी पर वापस नहीं गया. इसके बाद सेना में भर्ती कराने के नाम पर वह अभ्यर्थियों से ठगी करने लगा. वहीं वर्ष 2017 में लगभग 50 अभ्यर्थियों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी तीन लाख रुपये के हिसाब से पैसा लिया. जिसमें से ज्यादातर पैसा उसने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया.
वहीं नौकरी के नाम पर ठगी से इकठ्ठा किये गये पैसे से यह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बलिया संसदीय क्षेत्र से बसपा का प्रत्याशी रहा था. लेकिन वह चुनाव हार गया. भर्ती न होने पर संबंधित अभ्यर्थी व उनके परिजन इससे अपना पैसा वापस मांगने लगे. लेकिन यह अपना राजनीति प्रभाव दिखाकर पैसा वापस करने में टालमटोल करता रहा. कुछ का पैसा इसने वापस भी किया और कुछ लोगों को बैंक का चेक दे दिया.
ज्यादा दबाव पड़ने पर इसने कुछ अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया. इन सब की जानकारी होने पर अभ्यर्थियों द्वारा अलग अलग तारीखों में विभिन्न थानों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. इन्हीं मुकदमों में से एक मुकदमा जनपद मऊ के थाना घोसी पर दर्ज हुआ है. इसमें यह काफी समय से फरार चल रहा था. जनपद मऊ पुलिस ने 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया था.
यह भी पढ़ें -पेट्रोल पंप-गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 95 लाख की ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा मैनपुरी का नटवरलाल - FRAUD OF RS 95 LAKH IN SHRAVASTI