गया: बिहार के गया में कुख्यात हथियार तस्कर अमन राज को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से दो देसी कट्टा और एक थ्रनेट पुलिस ने बरामद किया. एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में लंबे समय से हथियार तस्करी का धंधा चलाया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी.
छापेमारी में कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद पुलिस की गठित विशेष टीम ने डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा तस्कर फरार होने में सफल रहा. गया पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में डेल्हा थाना क्षेत्र से हथियार तस्कर अमन राज को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को मिली तस्करी की गुप्त सूचना: बताया जा रहा कि 11 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि उनके इलाके में हथियार की खरीद-बिक्री हो रही है. जिसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी गई. इसे लेकर एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. हथियार तस्करों को दबोचने के लिए टाउन डीएसपी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम को गठित किया गया. टीम में डेल्हा थानाध्यक्ष और एसटीएफ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था.