बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी कट्टा और थ्रनेट के साथ कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार - Arms Smuggler In Gaya - ARMS SMUGGLER IN GAYA

ARMS SMUGGLER IN GAYA: गया में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. लंबे समय से देसी कट्टा और थ्रनेट की तस्करी कर रहे हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर

ARMS SMUGGLER IN GAYA
गया में हथियार की तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 10:11 AM IST

गया: बिहार के गया में कुख्यात हथियार तस्कर अमन राज को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से दो देसी कट्टा और एक थ्रनेट पुलिस ने बरामद किया. एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में लंबे समय से हथियार तस्करी का धंधा चलाया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी.

छापेमारी में कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद पुलिस की गठित विशेष टीम ने डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा तस्कर फरार होने में सफल रहा. गया पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में डेल्हा थाना क्षेत्र से हथियार तस्कर अमन राज को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस को मिली तस्करी की गुप्त सूचना: बताया जा रहा कि 11 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि उनके इलाके में हथियार की खरीद-बिक्री हो रही है. जिसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी गई. इसे लेकर एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. हथियार तस्करों को दबोचने के लिए टाउन डीएसपी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम को गठित किया गया. टीम में डेल्हा थानाध्यक्ष और एसटीएफ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था.

इन खास जगहों पर हुई छापेमारी: गठित विशेष टीम ने चिन्हित स्थान डेल्हा के एसबीआई बैंक वाली गली में छापेमारी करने को पहुंची थी. इस क्रम में देकने को मिला कि एक युवक बोरे में भरे हुए हथियार तस्करी की करने में जुटा है. पुलिस टीम को देखकर तस्कर और खरीददार भागने लगे. इस दौरान पुलिस के जवानों ने बोरे में हथियार रखे युवक को पकड़ लिया. हालांकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा. फरार शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बोरे में छुपाकर हो रही थी तस्करी: इस संबंध में डीएसपी टाउन 2 धर्मेंद्र भारती ने ने बताया कि हथियार तस्कर के चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई. इस दौरान हथियार की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ा गया है. उसके पास से दो देसी कट्टा और एक थ्रनेट बरामद किया गया है. पकड़ाए युवक ने स्वीकार किया है कि वह हथियार तस्करी के काम में संलिप्त है.

"पकड़ा गया आरोपित डेल्हा थाना के बड़की डेल्हा बस स्टैंड का रहने वाले कैलाश प्रसाद का पुत्र अमन राज है. मौके से एक तस्कर फरार हो गया है, जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है."-धर्मेंद्र भारती, डीएसपी टाउन-2

पढ़ें-गया से दोनाली राइफल के साथ 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार, बिहार STF का बड़ा एक्शन - BIHAR STF

Last Updated : Sep 12, 2024, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details