पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के उठाये गए मुद्दे के कारण इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली है. यह बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक स्टीफन मरांडी ने कही.
महिलाओं को दिया जीत का श्रेय
स्टीफन मरांडी ने अपनी जीत का श्रेय महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत यहां की महिलाओं की जीत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया. चुनाव के दौरान महिलाओं में ऐसा उत्साह उन्होंने कभी नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि यह जीत मंईयां सम्मान की है. इसलिए अब मंईयां को और भी सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद इस पर चर्चा कर लाभ दिलाने का काम करेंगे. साथ ही महेशपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाना हमारी प्रथमिकता है और उसे पूरा कराने का काम किया जाएगा.
बांग्लादेश घुसपैठ का मुद्दा विपक्ष पर भारी पड़ा
स्टीफन मरांडी ने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में संथाल परगना में जांच हुई थी और भाजपा ने नेताओं ने उस जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे. जिसमें साफ लिखा है कि यहां कोई घुसपैठ नहीं है. इसके बावजूद भाजपा के नेताओं ने इसे मुद्दा बनाए रखा और लोग इनके राजनीति को समझ गए. इसलिए इंडिया गठबंधन का साथ दिया और आगे भी इसी तरह हमें समर्थन मिलता रहेगा. अपनी जीत के बाद स्टीफन मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी अधूरे कार्य बचे हैं उसे पूरा करूंगा. साथ ही विधानसभा क्षेत्र को और बेहतर बनाया जाएगा.