जयपुर:सत्ता में रहते राजस्थान कांग्रेस में उठापटक और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी. विपक्ष में आने के बाद सतही तौर पर हालात कुछ सामान्य नजर आ रहे हैं या फिर सामान्य दिखाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन क्या वाकई में सब कुछ सामान्य है. इसे लेकर हर किसी के मन में कौतुहल है. अब कांग्रेस से जुड़े दो चर्चित लोगों की ताजा सोशल मीडिया पोस्ट परतें खोलने की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं.
'राजनीति में जो होता है, वो दिखता नहीं और जो दिखता है, वो होता नहीं है', यह कहावत क्या चरितार्थ होगी? इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा. बहरहाल, कांग्रेस से जुड़े दो लोगों की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट ने राजस्थान कांग्रेस की अंदरूनी सियासत के ठहरे हुए पानी में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है. एक बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के करीबी सुशील आसोपा का है और दूसरा बयान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का है. ये दोनों बयान महज कही गई बात है या इनके पीछे कोई राज छिपा हुआ है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
पढ़ें:पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप - Lokesh Sharma on Gehlot
आसोपा ने गहलोत पर साधा निशाना:प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सुशील आसोपा सचिन पायलट के नजदीकी हैं. उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की और लिखा, 'सचिन पायलट सुहाते नहीं हैं पर उनकी खबरें पढ़े बिना चैन नहीं पड़ता. कौन-कौन नेता किस कार्यक्रम में गए. वह भी PA ने हाईलाइट किया. गहलोतजी, आप कितनी बार ही सीएम रह लिए, लेकिन लोग आपके साथ नहीं. आपने गांधी परिवार से भी स्वार्थ साधा और कार्यकर्ताओं से भी स्वार्थ से रिश्ता रखा.'