हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोहनलाल बडौली रेप केस पर बोलीं महिला आयोग की चेयरपर्सन, पीड़िता की सहेली आएगी, तब फैसला करेंगे - RAPE ALLEGATIONS ON MOHANLAL BADOLI

कैथल पहुंची हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मोहनलाल बडौली पर लगे रेप आरोप साबित भी होने चाहिए.

RAPE ALLEGATIONS ON MOHANLAL BADOLI
बडौली पर रेनू भाटिया का बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 8:11 PM IST

कैथल:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर लगे रेप के आरोपों पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा है कि ये मेरा विषय नहीं है. जो आरोप लगे हैं, वो साबित होने चाहिए, सरकार जीरो टॉलरेंस की है, जो भी बात सामने आएगी, उसके मुताबिक काम करेगी. आयोग के पास जब पीड़िता महिला की सहेली आएगी, तब आयोग कार्रवाई करेगा. रेनू भाटिया आज केसों की सुनवाई के लिए कैथल पहुंची थीं.

IPS सुमित कुमार पर लगे आरोप पर ये बोलीं भाटिया : आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोप पर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई गई थी. कमेटी का फैसला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच गया है. हमने उनको पत्र लिखा है कि हमारे पास भी उस फैसले को जल्द भेजें, हम उसको पढ़ेंगे, फिर फैसला करेंगे.

बडौली पर रेनू भाटिया का बयान (Etv Bharat)

NRI केस पर फोकस : भाटिया ने कहा कि इन दिनों हम NRI केस के ऊपर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इनके खिलाफ शिकायतें बहुत ज्यादा हैं. आज भी हमारे पास 3 से 4 NRI केस हैं. रेनू भाटिया ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि मेरे काम में पारदर्शिता और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत न्याय दिया जाए. पिछले 3 साल में महिला आयोग के पास लगभग 7000 केस आए हैं. बिना जागरूकता के महिलाओं को नहीं पता था कि उनके साथ हुए अपराध से कैसे न्याय मिलेगा, इसलिए वो चुप बैठी थी, अब महिला जागरूक हो चुकी है. पुलिस और आयोग के द्वारा किए गए काम पर भरोसा कर अब वो अपराध के खिलाफ आवाज उठा रही है. इसलिए उनके पास केस आ रहे हैं.

कैथल जिला परिषद में भाटिया ने की सुनवाई (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details