दुमकाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का कहना है कि भाजपा के नेता बांग्लादेशी घुसपैठी का मुद्दा उठा रहे हैं पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री अमित शाह से यह पूछना चाहिए कि अगर ऐसा हो रहा है तो क्यों हो रहा है, क्योंकि भारत - बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत है. घुसपैठ के लिए झारखंड सरकार तो कहीं से जिम्मेदार नहीं है. केशव महतो कमलेश ने आज दुमका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद आपके साथ कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बातें कही.
आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है भाजपा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने पार्टी के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज वह अपने आप को आदिवासियों की हितेषी बताती है पर उन्हें इनसे कोई मतलब नहीं. बीजेपी उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. झारखंड विधानसभा में सरना धर्म कोड लागू होने के लिए मुहर लगा कर केंद्र सरकार को भेजा गया और पर वहां कोई निर्णय क्यों नहीं लिया जा रहा है, यह जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए. इधर से जो आदिवासी असम के चाय बागान में काम करने गए उन्हें आदिवासी का दर्जन नहीं दिया जा रहा है.
राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा द्वारा की जा रही है और अमर्यादित टिप्पणी
केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा के द्वारा हमारे युवा नेता राहुल गांधी के खिलाफ और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. इससे हम कांग्रेसियों का खून खौल रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मूल्यों को ताक पर रखकर ऐसी टिप्पणी से वातावरण को विषाक्त बनाया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप ऐसे फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें.